गुरुवार को उर्मिला मातोंडकर ने एक्टर और बिजनेसमैन मोहसिन मीर अख्तर से शादी कर ली. चर्चा है कि इसके बाद वे दोनों निकाह भी पढ़ेंगे. बहरहाल अभी उर्मिला को इंडस्ट्री की ओर बधाइयां मिल रही हैं.
इसी बीच ऋषि कपूर ने भी 'रंगीला गर्ल' को एक ट्वीट के जरिए विश किया है जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह उर्मिला ने उनकी बेटी, बहन और फिर लवर का रोल निभाया है. वाकई ऋषि के इस अंदाज पर आपको भी हंसी आ जाएगी.
जानें क्या हैं ऋषि के ट्वीट्स :
Urmila who played my daughter like,sister and lover in films. Wish you all the best in your married life. God Bless! pic.twitter.com/xz5XMEDFdD
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 3, 2016