सपना चौधरी ने 25 सितंबर को अपना 28वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. उन्होंने अपने परिवारवालों और करीबी दोस्तों के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट किया.
सपना ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. उन्होंने पार्टी में जमकर डांस किया. वायरल हो रहे इन वीडियो में वे काफी खुश नजर आ रही हैं.
#HappyBirthdaySapna ..... #sapnachoudhary #sapnachaudhary #sapnafns pic.twitter.com/UrM1YB8yGP
— Sapna Choudhary FC (@SapnaFNS) September 25, 2018
#HappyBirthdaySapna ..... #sapnachoudhary #sapnachaudhary #sapnafns pic.twitter.com/mGv6ocLFSU
— Sapna Choudhary FC (@SapnaFNS) September 25, 2018
बिग बॉस 11 में उनके को-कंटेस्टेंट रहे हिना खान, प्रियांक शर्मा, लव त्यागी ने सपना को तोहफे भेजकर जन्मदिन की बधाई दी. हिना खान ने गिफ्ट भेजकर लिखा है, ''हम आपको मिस करते हैं सपना. हिना, लव और बन्नी की ओर से शुभकामनाएं. खुश रहो.''
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वैसे ये साल सपना के लिए शानदार रहा. बिग बॉस से निकलने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में जमकर बढ़ोतरी हुई. अब उनकी पहचान सिर्फ यूपी, हरियाणा तक नहीं रह गई है. वे देशभर में फेमस हो गई हैं. बिग बॉस का मंच सपना चौधरी के लिए गेमचेंजर साबित हुआ है.
सपना हरियाणवी के अलावा भोजपुरी, पंजाबी और बॉलीवुड गानों पर भी डांस परफॉर्म करती हैं. वे कई बॉलीवुड फिल्मों में आइटम सॉन्ग कर चुकी हैं. देसी ठुमकों के अलावा अब सपना बॉलीवुड स्टाइल में डांस कर फैंस का दिल जीत रही हैं. सपना ''दोस्ती के साइड इफेक्ट्स'' नाम की फिल्म से बॉलीवुड में एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं.