अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने इस वैलेंटाइन वीक में अपने ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडएनफ के साथ शादी करने की खबरों का फिर से खंडन किया है. कुछ दिनों से ऐसी खबर आ रही थी कि लॉस एंजेलिस में 12 से 16 फरवरी के बीच उनकी शादी हो सकती है, जबकि प्रीति ने इसका खंडन किया है.
प्रीति ने ट्विटर पर लिखा कि वह लगातार अपनी व्यक्तिगत जीवन के लिए लगाए जाने वाले कयासों से उब चुकी हैं. प्रीति ने लिखा, 'क्या आप लोग मेरी शादी को कृपया मेरे लिए अघोषित रहने देंगे? आखिरकार यह मेरा जीवन है, तो मुझे अकेला छोड़ दें.'
Can you leave my marriage announcement to me pls 🙏 AFTER ALL ITS MY LIFE 😁 TILL THEN LEAVE ME ALONE 🤐🤐 Grrrrrrrrrr ! https://t.co/wM3Hq6hzV8
— Preity zinta (@realpreityzinta) February 9, 2016
प्रीति ने ट्वीट किया, 'मैं सचमुच अपने जीवन के कयासों से उब चुकी हूं. मीडिया को पता है कि किसी चीज को कैसे बर्बाद किया जाता है, अब इसे रोकने की जरूरत है.
Am seriously fed up with all the speculation about my personal life ! The media really knows how to ruin things🙈 THIS NEEDS TO STOP ! #fedup
— Preity zinta (@realpreityzinta) February 9, 2016
गौरतलब है साल 2015 के आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान भी प्रीति और जीन साथ-साथ नजर आए थे. आपको बता दें कि प्रीति का बिजनेसमैन नेस वाडिया के साथ भी नाम जुड़ चुका है. दोनों लंबे समय से एकदूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन वर्ष 2014 में आईपीएल मैच के दौरान दोनों के बीच विवाद खड़ा हो गया था जिसके बाद दोनों अलग-अलग हो गए थे.