scorecardresearch
 

कल्कि कोचलिन नहीं बल्कि ये है एक्ट्रेस का हिंदी में सही नाम

अरसे से मीडिया का एक बड़ा धड़ा कल्कि के सरनेम को गलत तरीके से बोलता आया है और उनके नाम को कल्कि कोचलिन बताता है. लेकिन कल्कि ने बार-बार साफ किया है कि उनका पूरा नाम हिंदी में कल्कि केकलां है, कल्कि कोचलिन नहीं.

Advertisement
X
कल्कि केकलां
कल्कि केकलां

Advertisement

फ्रांस के माता-पिता और भारत में पैदाइश. अरसे से मीडिया का एक बड़ा धड़ा उनके सरनेम को गलत तरीके से बोलता आया है और उनके नाम को कल्कि कोचलिन बताता है. लेकिन कल्कि ने बार-बार साफ किया है कि उनका पूरा नाम हिंदी में कल्कि केकलां है, कल्कि कोचलिन नहीं.

कुछ समय पहले लखनऊ के गोमतीनगर थियेटर में वे काफी पत्रकारों से नाराज और फ्रस्ट्रेट नजर आई थीं क्योंकि वहां उन्हें लोग कल्कि कोचलिन कहकर बुला रहे थे. लेकिन वे अब इसके अभ्यस्त हो चुकी हैं. यहां तक कि अब उन्हें काफी हैरानी भी होती है जब उनके नाम को कोई अंजान सही पुकारता है. पॉन्डिचेरी में पैदा होने वाली कल्कि के माता पिता फ्रेंच हैं. उन्हें छोटी उम्र से ही थियेटर का शौक रहा है.

View this post on Instagram

Advertisement

Zero digital manipulation @cottonworldlive #natureclothing

A post shared by Kalki (@kalkikanmani) on

कल्कि ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप से साल 2011 में शादी की थी. शादी के 4 साल बाद 2015 में दोनों अलग हो गए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, अपने काम को लेकर बेहद पैशनेट कश्यप कल्कि को ज्यादा समय नहीं दे पाते थे. कल्कि अब सालों बाद कमिटेड रिलेशनशिप में नज़र आ रही हैं. बीते रविवार को इंस्टाग्राम पर कल्कि ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीर शेयर की थी.

गौरतलब है कि फिल्म देव डी से अनुराग ने कल्कि को लॉन्च किया था. दोनों एक-दूसरे के करीब फिल्म देव डी के समय ही आए थे. दोनों ने साथ में गर्ल इन यैलो बूट्स और गर्ल विद ए मार्गरेटा स्ट्रॉ जैसी फिल्मों में काम किया है. तलाक के बाद भी दोनों की दोस्ती कायम है. कल्कि हाल ही में वेबसीरीज सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में नजर आई थीं.

Advertisement
Advertisement