कंगना रनोट जनवरी से लगातार अपने फिल्मो की शूटिंग में लगी हुई है. कंगना ने पहले निखिल आडवाणी निर्देशित फिल्म 'कट्टी बट्टी' की शूटिंग की अब वो आनंद राय निर्देशित 'तनु वेडस मनु' के सीक्वल के शूटिंग में व्यस्त है.
कंगना ने फैसला किया था की वो लंदन में चल रही 'तनु वेडस मनु' की सीक्वल की शूटिंग कर 6 मार्च को मुंबई में अपने घर आकर होली सेलेब्रेट करेंगी पर यह हो नहीं सका क्यूंकि कंगना को पेरिस में एक ब्रांड शूट करना था.
कंगना 5 मार्च को लंदन से पेरिस गई. कंगना चाह रही थी कि वो मुंबई घर आकर अपने परिवार संग होली सेलिब्रेट करें. कंगना जब लंदन में थी तब उनकी टीम ने उन्हें इन्फॉर्म किया कि पेरिस में ब्रांड शूट भी है इस कमिटमेंट के चलते कंगना होली सेलिब्रेट करने से वंचित रह गई. वैसे 'क्वीन' फिल्म के बाद कंगना की डिमांड हर तरफ है.