scorecardresearch
 

डायरेक्शन में क्यों नहीं आ रहे शाहरुख खान? बताई असली वजह

Shahrukh Khan on Direction शाहरुख खान एक्टिंग के अलावा प्रोड्क्शन में हाथ आजमा चुके हैं. लेकिन क्यों उन्होंने अभी तक डायरेक्शन में कदम नहीं रखा ? जानें एक्टर के डायरेक्शन से दूर रहने की अनोखी वजह.

Advertisement
X
अबराम-शाहरुख खान (इंस्टाग्राम)
अबराम-शाहरुख खान (इंस्टाग्राम)

Advertisement

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख कई फील्ड्स में अपना टैलेंट दिखा चुके हैं. एक्टिंग के अलावा वो प्रोड्क्शन में भी हाथ आजमा चुके हैं. लेकिन अभी तक उन्होंने डायरेक्शन के फील्ड में कदम नहीं रखा है. DNA को दिए इंटरव्यू में उन्होंने डायरेक्शन से हाथ पीछे खींचने की वजह का खुलासा किया है. किंग खान के फैंस को ये जानकर हैरानी होगी कि इसकी वजह उनके छोटे बेटे अबराम हैं.

उन्होंने कहा, ''अभी मेरे पास अबराम है. अगर मैं डायरेक्टर बन जाऊंगा, तो मैं एक कमरे में 2 साल के लिए बंद हो जाऊंगा. जो कि वास्तव में अभी करने का सही वक्त नहीं है. अबराम के साथ बैठना और कोई स्टोरी लिखना नामुमकिन है. मैं उसके बचपन के बढ़ते दिनों को मिस नहीं करना चाहता हूं. डायरेक्शन एक लोनली जॉब है. इसलिए मैं अपने डायरेक्टर्स से बेहद प्यार करता हूं. ताकि वे अकेला ना महसूस करें.''

Advertisement

View this post on Instagram

“Winning is only half of it..having fun the other half...Playing is All of it!!” The Playboys’ mantra

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

डायरेक्शन में ना आने की शाहरुख खान की ये अनोखी वजह काफी खास है. एक्टर ने कहा- ''मेरे लिए डायरेक्शन में जाना मुश्किल होगा क्योंकि मैं केवल एक स्टोरी की कल्पना कर सकता हूं कि वो कैसी होगी, लेकिन उसके बारे में असल में नहीं जानता. मेरा मानना है कि अगर आप कोई फिल्म बनाते हो तो आपको प्लॉट के बारे में पता होना चाहिए. आप कॉन्फिडेंस से कह सको कि ये मेरी स्टोरी है. मेरा काम सभी संभावनाओं को सोचना है. लेकिन कभी कभी मैं सारे लूपहोल्स को नहीं ठीक कर सकता.''

View this post on Instagram

Weekend Research: “ A survey has found One in Three men are just as lazy as the other Two”. We r the other two and we don’t agree mom!

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

View this post on Instagram

Aafia, Babita, Guddu, Ashok! Ye pehle hi kam the jo ye ek aur aa gaya! Par cute toh hai ye! #2DaysToZero @anushkasharma @katrinakaif @aanandlrai @redchilliesent @cypplofficial

Advertisement

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

उनकी फिल्मों की बात करें तो, पिछले साल दिसंबर में शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड मूवी जीरो रिलीज हुई थी. जिसमें वे बौने शख्स के रोल में दिखे थे. उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नजर आई थीं. लेकिन फिल्म बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई. एक्टर की आगामी फिल्मों में डॉन: द फाइनल चैप्टर और राकेश शर्मा की बाय़ोपिक सारे जहां से अच्छा शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement