एक्ट्रेस विद्या बालन ने शादी के बाद भी अपना बॉलीवुड करियर जारी रखा है लेकिन उन्होंने अभी तक अपने प्रोड्यूसर पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ काम नहीं किया है. दोनों की शादी को सात साल हो चुके हैं लेकिन विद्या ने अभी तक किसी ऐसी फिल्म में काम नहीं किया है जिसे सिद्धार्थ ने प्रोड्यूस किया हो. हाल ही में एक इंटरव्यू में इसी सिलसिले में बातचीत की.
विद्या ने अपने पति के साथ फिल्में ना करने के बारे में बात करते हुए कहा - मुझे लगता है कि ये काफी ज्यादा है. मेरी अपने डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के साथ बहस हो जाती है. मैं लड़ती नहीं हूं बल्कि बहस के साथ ही सही निष्कर्ष पर पहुंचने की कोशिश करती हूं लेकिन मैं ऐसा सिद्धार्थ के साथ नहीं कर सकती हूं क्योंकि वे काफी पर्सनल हैं और उनके साथ मेरी लड़ाई होने के चांस बढ़ जाएंगे.
विद्या ने कहा कि ऐसा भी हुआ है जब दोनों को ही कोई स्क्रिप्ट अच्छी लगी है लेकिन इसके बावजूद दोनों ने साथ काम करने की बात को स्वीकार नहीं किया है क्योंकि वे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखना पसंद करती हैं.
View this post on Instagram
उन्होंने कहा, मैं उनके साथ पैसों के लेन-देन की बात नहीं कर पाती हूं. आप सोच कर देखिए अगर वो कहें कि तुम्हें इस फिल्म के लिए इतनी फीस मिलती है और मैं कहती हूं कि नहीं मुझे इसके लिए दस गुना ज्यादा मिलना चाहिए. मैं उन्हें कहूंगी कि क्या तुम मुझे कम आंक रहे हो ? मैं उस तरह की फीलिंग्स के बारे में सोचना नहीं चाहती हूं.
गौरतलब है कि विद्या और सिद्धार्थ ने साल 2012 में पंजाबी और साउथ इंडियन रीति-रिवाजों के अनुसार शादी रचाई थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्या फिल्म मिशन मंगल में दिखाई दी थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है.