scorecardresearch
 

बिग बॉस: हिना खान ने रश्मि को दी सलाह, एक्ट्रेस के कान में धीरे से क्या बोला?

हिना खान ने बिग बॉस में एंट्री की. घर में आते ही हिना रश्मि देसाई के गले लगीं. हिना धीरे से रश्मि के कान में बोलते हुए उन्हें दिलासा दे रही थीं, समझा रही थीं. चलिए जानते हैं दोनों के बीच सीक्रेटली क्या बातें हुईं.

Advertisement
X
रश्मि देसाई, हिना खान
रश्मि देसाई, हिना खान

Advertisement

बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई और अरहान खान का रिलेशनशिप टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. अरहान की सीक्रेट शादी और बच्चे के खुलासे ने रश्मि के अलावा फैंस को भी सरप्राइज किया है. इसके बाद अरहान ने रश्मि के बैंक बैलेंस की बात कर खुद को मुश्किल में ला खड़ा किया है. अरहान को हर तरफ ट्रोल किया जा रहा है.

रविवार के एपिसोड में हिना खान ने प्रियांक शर्मा के साथ बिग बॉस हाउस में एंट्री की. घर में आते ही हिना रश्मि देसाई के गले लगीं. दोनों काफी देर तक एक-दूसरे को हग किए थे. इस दौरान हिना खान धीरे से रश्मि के कान में बोलते हुए उन्हें दिलासा दे रही थीं, समझा रही थीं. चलिए जानते हैं दोनों के बीच सीक्रेटली क्या बातें हुईं.

हिना ने रश्मि को क्या सलाह दी?

Advertisement

हिना खान ने रश्मि को कहा- ''मुझे सब पता है. स्ट्रॉन्ग रहो. वही गलतियां दोबारा से कर रही हो. तुम बार बार गलती कर रही हो. जिंदगी में भरोसा एक बार किया जाता है, बार बार नहीं.'' हिना की बातों से इशारा मिलता है कि वे अरहान के बारे में बात कर रही थीं. इससे पहले काम्या पंजाबी और रश्मि के भाई गौरव ने एक्ट्रेस को अरहान को लेकर अपने फैसले के बारे में सोचने को कहा था.

अरहान-रश्मि का हुआ ब्रेकअप

अपकमिंग एपिसोड में अरहान और रश्मि के बीच इमोशनल मोमेंट आएगा. शो में आए अपने फ्रेंड्स और भाई की बातों पर गौर करने के बाद रश्मि ने अरहान से अलग होने का फैसला किया है. इस दौरान रश्मि और अरहान दोनों भावुक नजर आएंगे. रियलिटी शो में शुरू हुआ दोनों का रिश्ता किस मोड़ पर जाएगा, आने वाले एपिसोड्स में पता चलेगा.

Advertisement
Advertisement