कपिल शर्मा के शो में चंदू चायवाला की भूमिका निभाने वाले चंदन प्रभाकर फिलहाल दूसरे सीजन में दिखाई नहीं दे रहे हैं. यही कारण है कि उनकी गैरमौजूदगी के चलते चंदन के कई फैंस परेशान हैं और उन्हें वापस इस शो पर देखना चाहते हैं. हाल ही में महाशिवरात्रि के अवसर पर जब चंदन ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए पोस्ट किया तो फैंस उनसे कपिल शर्मा के शो पर वापसी को लेकर कई तरह के सवाल पूछने लगे.
उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक कमेंट था - ''हैप्पी महाशिवरात्रि चंदन जी. आप एक लेजेंड हैं और आपका कोई सानी नहीं है. आप जैसे हैं, हमें वैसे ही पसंद हैं. आपकी मुस्कान से हमें खुशी मिलती है और आप हमें बहुत हंसाते हैं. प्लीज आप वापस कपिल शर्मा शो पर वापस आ जाइए. क्योंकि इस शो पर आपको बहुत मिस किया जा रहा है. हम सब आपको बेहद पसंद करते हैं.''
चूंकि कई लोग चंदन से उनकी गैर-मौजूदगी को लेकर सवाल कर रहे थे, ऐसे में आखिरकार उन्होंने भी अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने एक फैन के कमेंट का जवाब देते हुए कहा, 'हैलो एकता. आपके प्यार के लिए शुक्रिया. मैं किसी भी एपिसोड को जानबूझकर मिस नहीं कर रहा हूं. पर शायद मेरा किरदार अब खास प्रभाव नहीं डाल पा रहा है. इसलिए वे मुझे एपिसोड्स में नहीं ले रहे हैं. आपको मेरी तरह से ढेरों प्यार और शुभकामनाएं.'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कपिल शर्मा का शो टीआरपी रेटिंग में अच्छा परफॉर्म कर रहा है. ये भी खबर है कि सीज़न 1 में अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीतने वाले सुनील ग्रोवर शायद इस शो में वापसी कर सकते हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं है. अब देखना ये होगा कि चंदन, कपिल शर्मा शो के किसी और सीज़न में नजर आएंगे या फिर वे किसी और शो के साथ जुड़ेंगे.