scorecardresearch
 

देवोलीना भट्टाचार्जी ने काम्या पंजाबी से मांगी माफी, क्या सिद्धार्थ शुक्ला हैं वजह?

पिछले दिनों एक ट्वीट में काम्या पंजाबी और विंदू दारा सिंह को सिद्धार्थ शुक्ला का PR बताया गया था. जिसे देवोलीना भट्टाचार्जी ने लाइक किया था. अब इसी बात पर एक्ट्रेस ने काम्या से माफी मांगी है.

Advertisement
X
देवोलीना भट्टचार्जी
देवोलीना भट्टचार्जी

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी बैक इंजरी की वजह से बिग बॉस हाउस से बाहर हैं. घर से निकलने के बाद से देवोलीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे घर में हो रही एक्टिविटी पर अक्सर रिएक्ट करती हैं. पिछले दिनों एक ट्वीट में काम्या और विंदू दारा सिंह को सिद्धार्थ शुक्ला का PR बताया गया था. जिसे देवोलीना भट्टाचार्जी ने लाइक किया था. अब इसी बात पर एक्ट्रेस ने काम्या से माफी मांगी है.

ये तो सभी जानते हैं कि काम्या पंजाबी और विंदू दारा सिंह खुलकर सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट कर रहे हैं. दोनों अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सिद्धार्थ के लिए कैंपेन चला रहे हैं. देवोलीना और काम्या अच्छी दोस्त हैं. ऐसे में देवोलीना ने ये साफ किया कि जिस ट्वीट में काम्या को सिद्धार्थ शुक्ला का पीआर कहा गया था उसे उन्होंने गलती से लाइक किया था. एक्ट्रेस के ट्वीट पर काम्या पंजाबी का भी जवाब आया है.

Advertisement

ट्विटर पर देवोलीना-काम्या में क्या बातें हुईं?

देवोलीना ने ट्वीट कर लिखा- काम्या पंजाबी मेरी बहुत अच्छी दोस्ती हैं. वो एक स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी हैं. मैं उनकी इज्जत करती हूं. इसलिए कृपया इस मामले में उन्हें टैग करने से बचें. ये मेरी गलती थी कि मैंने बिना पढ़े ट्वीट को लाइक किया. इसके लिए मैंने काम्या से माफी भी मांगी है.

देवोलीना के ट्वीट का जवाब देते हुए काम्या ने लिखा- चिल डार्लिंग. ये 3 महीने का शो है. इससे हमारी दोस्ती पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. ये बस गेम है. किसी की गेम अच्छी लगती है और किसी की नहीं. बस इतना ही है. जो बॉन्ड हम लोगों शेयर करते हैं वो इससे कहीं बड़ा है. जल्दी ठीक हो जाओ और शो में धमाकेदार वापसी करो.

Advertisement
Advertisement