सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं और उन्होंने हाल ही में इस फिल्म को लेकर एक स्पेशल ऑर्डर जारी किया है. इस ऑर्डर के मुताबिक, फिल्म के सेट पर सेलफोन पर बैन होगा. टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बैन का कारण है कि सलमान इस फिल्म में महेश मांजरेकर की बेटी साई मांजरेकर के लुक को छिपाना चाहते हैं. साई इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. फिल्म की कहानी जब फ्लैशबैक में होगी और सलमान युवा होंगे उस दौर में वे सलमान खान के लव इंटरेस्ट का किरदार निभाएंगी.
सेट से जुड़े एक सोर्स ने एक वेबसाइट में बातचीत में बताया कि साई के लुक को छिपाकर रखने की कोशिश की जा रही है. उन्हें सलाह दी गई है कि वे पब्लिक प्लेस में ज्यादा ना निकलें क्योंकि इससे उनकी तस्वीर के पब्लिक में वायरल होने की संभावना बढ़ सकती है.
नो सेलफोन का नियम इतना सख्त है कि फिल्म से जुड़े क्रू के मेंबर्स को सेट पर एंट्री से पहले अपना मोबाइल फोन काउंटर पर जमा करना पड़ता है. फिल्म के मेकर्स इस बार अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं क्योंकि अप्रैल में जब टीम मध्य प्रदेश के महेश्वर में शूटिंग कर रही थी तब फिल्म का एक गाना ऑनलाइन लीक हो गया था. इस गाने में सलमान कई बैकग्राउंड डांसर्स के साथ नजर आए थे. यही कारण है कि इस बार फिल्म के मेकर्स साई की पहली फिल्म के चलते कोई चांस नहीं लेना चाहते हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
गौरतलब है कि दबंग 3 में सलमान खान चुलबुल पांडे का किरदार फिर से निभाते दिखेंगे. ये एक सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी है. जिसकी पहली दो फिल्में हिट रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दबंग 3 में सलमान खान यंग लुक में दिखेंगे. इसके लिए वे 8 किलो वजन घटाएंगे.
दबंग 3 में सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, सुदीप नजर आएंगे. मूवी में सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान की पत्नी रज्जो का रोल अदा करेंगी. वहीं कन्नड़ एक्टर सुदीप विलेन की भूमिका में दिखेंगे. दबंग 3 को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं. ये मूवी 20 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी. दबंग 3 की शूटिंग खत्म करने के बाद सलमान खान संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह की शूटिंग शुरू करेंगे. इस फिल्म में सलमान खान, आलिया भट्ट के साथ नज़र आएंगे.