विक्की कौशल और यामी गौतम स्टारर फिल्म "उरी : दि सर्जिकल स्ट्राइक" को दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म ने अब तक भारतीय बाजार में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस किया है. 29 सितंबर 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक्स पर आधारित डायरेक्टर आदित्य धर की ये पहली फिल्म है. फिल्म के मेकर्स की पूरी कोशिश है कि लोग थियेटर जाकर इसे देखें और पाइरेसी के झांसे में ना आएं.
इसी सिलसिले में फिल्म के मेकर्स ने एक खास प्रयोग किया है. ये दिलचस्प प्रयोग वायरल हो रहा है. दरअसल, किसी शख़्स ने "उरी" को टौरेंट पर डाउनलोड करने की कोशिश की थी. 3.8 जीबी की भारीभरकम फाइल में केवल विक्की कौशल और यामी गौतम का कुछ मिनटों का वीडियो नजर आया. वीडियो में विक्की और यामी पाइरेटेेड फिल्म न देखकर, थियेटर जाने की सलाह देते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में फिल्म का एक सीन भी है जिसमें यामी और विकी सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बात कर रहे हैं. इसमें यामी कहती हैं कि पाकिस्तान की आर्मी को पता भी नहीं चलेगा कि उनके साथ क्या हुआ. विकी कहते हैं ठीक उसी तरह जैसे इस वक्त हम आपकी स्क्रीन में घुस गए हैं और आपको पता भी नहीं चला." इसके बाद यामी गौतम कहती हैं, "जब हमारी आर्मी उनके क्षेत्र में घुसकर आतंकवादियों को मार सकती है तो क्या हम आपके टोरेंट में नहीं घुस सकते? वही विक्की कहते हैं - पिक्चर देखिए गर्व से. थियेटर में जाकर. इसके बाद यामी कहती हैं, 'चोरी छिपे, अवैध रूप से डाउनलोड करके नहीं.'
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
Our Film is yours now! #URITheSurgicalStrike in a theatre near you. Jai Hind 🙏🇮🇳❤️
View this post on Instagram
From us to you. Releasing tomorrow! #URITheSurgicalStrike #11thJan2019 “HOW’S THE JOSH!?” 🇮🇳❤️🙏
View this post on Instagram
बताते चलें कि पाइरेसी आज भी भारतीय फिल्मों की समस्या बनी हुई है. तमिलरॉकर्स जैसी वेबसाइट्स अक्सर बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों को लीक करने के लिए कुख्यात हैं. ऐसे में विक्की और यामी का ये प्रयास सराहनीय है. इस फाइल में उरी का ट्रेलर भी मौजूद था. विकी ने उरी की सफलता के बाद कहा कि जब तक फिल्म रिलीज़ नहीं हो जाती, आपको पता नहीं होता कि फिल्म काम करेगी या नहीं. लेकिन हमें फिल्म को लेकर जैसी प्रतिक्रिया मिली हैं, वो बेहद उत्साहजनक है. ये एक बेहद खुशनुमा फीलिंग है कि दर्शकों ने हमारी फिल्म को दिल खोलकर साथ दिया है.
बॉलीवुड में मॉर्डन जनरेशन के एक्टर्स में विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव जैसे सितारों को कड़ी टक्कर देते हुए नज़र आ रहे हैं. जहां राजकुमार राव की फिल्म स्त्री ने पिछले साल 100 करोड़ से अधिक का कारोबार किया वही आयुष्मान की फिल्म 'अंधाधुन' और 'बधाई हो' ने भी अपने कंटेट के दम पर 100 करोड़ का क्लब जॉइन किया. वही विक्की की फिल्म संजू और राजी भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. तापसी पन्नू के साथ आई उनकी फिल्म "मनमर्जियां" ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था.