scorecardresearch
 

VIDEO: मुंह पर पॉलिथीन ढक शेफाली शाह ने बताया कितना खतरनाक है कोरोना

कई बॉलीवुड स्टार्स कोरोना को लेकर जागरुकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद कई लोग लॉकडाउन के बावजूद घरों से बाहर निकल रहे हैं. एक्ट्रेस शेफाली शाह ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कोरोना वायरस की भयावहता को लोगों के सामने लाने की कोशिश करती हुईं नजर आईं.

Advertisement
X
शेफाली शाह सोर्स इंस्टाग्राम
शेफाली शाह सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

कोरोना वायरस के खतरे से पूरी दुनिया लड़ रही है. भारत को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया है और आम नागरिकों से लेकर सेलेब्स तक इस बीच कई बॉलीवुड स्टार्स जागरुकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद कई लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. एक्ट्रेस शेफाली शाह ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कोरोना वायरस की भयावहता को लोगों के सामने लाने की कोशिश करती हुईं नजर आईं. उन्होंने अपने मुंह पर पॉलीथिन बैग बांधा ताकि वे बता सकें कि जब कोरोना वायरस फेफड़ों पर अटैक करता है तो कैसा लगता है. उन्होंने सेफ्टी वॉर्निंग भी दी कि कोई भी इसे घर पर करने की कोशिश ना करें.

शेफाली ने किया कोरोना को लेकर सिहरन पैदा कर देने वाला प्रयोग

इस वीडियो में वे कहती हैं कि ये बिल्कुल वैसा ही है जैसा हम क्वैरेंटिन के दौरान फील करते हैं और बिल्कुल ऐसा ही आपके फेफड़ों को फील होगा जब कोरोना वायरस आपके फेफड़ों को टारगेट करेगा और जब ये वायरस डेवलेप होना शुरु होगा. तो हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं है, हमें इससे ऐसे ही डील करना ही होगा. अपने आपको सुरक्षित रखने के लिए घर पर रहिए.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि अपने परिवार और दोस्तों को सुरक्षित रखने के लिए घर पर रहिए क्योंकि अगर एक को भी इस वायरस ने जकड़ा तो ये जंगल में आग की तरह फैल जाएगा. और ये फैल रहा है. अगर ये चेतावनी आपको समझ नहीं आ रही है तो पता नहीं क्या समझ आएगा. मैं सांस नहीं ले पा रही हूं और अगर ये फैल गया तो जिन लोगों को हम प्यार करते हैं वो भी सांस नहीं ले पाएंगे.

View this post on Instagram

Safety warning ⚠️: DO NOT TRY THIS EVER! #CoronaVirus #CoronaDiaries #OneDayAtATime #LivingWithCOVID19 #LifeInTheTimesOfCorona #LoveinTheTimesOfCorona #LockDown @iturms @vaisshalee @psychobabble28 @minalmashru @dishakhannaofficial @nivrathore @nehabassi7 @bassi_deepak @pallavisymons @tarannum_tee @namu_pals @mohitd33 @caprichai @dimpledhanak @divyasethshah @annemacomber @azilezer @boringchu @dipikablacklist_ @dreamseeker9 @laminouchka @aashinshah15 @jootewaali @trishnab93 @imraj_gupta @smitadeo_ @deepakugra @maurya1402 @aryamanshah @dhanakparag @mrudsin @avaniajmera @karanpawlankar @mihirmashru @anya.bostock @alisha.bostock @mrunalini_deshmukh_ @mihirmihir @sonali.mankar @anjali_chhabria_

A post shared by Shefali Shah (@shefalishahofficial) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो शेफाली कुछ समय पहले नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज दिल्ली क्राइम में नजर आई थीं. इस सीरीज में उन्होंने एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. शेफाली के रोल की काफी तारीफ हुई थी. इससे पहले वे जोया अख्तर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' में भी अपनी परफॉर्मेंस से उन्होंने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं. इस फिल्म में रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा और अनिल कपूर जैसे सितारे नजर आए थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement