scorecardresearch
 

अजय देवगन के चेहरे पर मुस्कान लाती है ये Photo, हो रही वायरल

अजय देवगन साल की शुरुआत में फैमिली के साथ थाईलैंड घूमने गए थे. लेकिन लगता है न्यू ईयर ट्रिप की यादें अभी भी अजय के मन में है. तभी उन्होंने ट्विटर पर थाईलैंड हॉलिडे की एक फोटो शेयर की है.

Advertisement
X
अजय देवगन अपने बच्चों के साथ (ट्विटर)
अजय देवगन अपने बच्चों के साथ (ट्विटर)

Advertisement

अजय देवगन नए साल के मौके पर फैमिली के साथ थाईलैंड घूमने गए थे. उनकी बच्चों और काजोल संग कई तस्वीरें सामने आई थीं. लेकिन लगता है इस न्यू ईयर ट्रिप की यादें अभी भी अजय के मन में है. तभी उन्होंने ट्विटर पर थाईलैंड हॉलिडे की एक फोटो शेयर की है. इसमें वे बच्चों (युग-न्यासा) संग मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. अजय ने कैप्शन में लिखा, ''इस तस्वीर को दोबारा देखकर स्माइल कर रहा हूं''

फोटो में अजय की बच्चों संग बॉन्डिंग नजर आ रही है. इससे पहले एक्टर ने बेटी के साथ फोटो पोस्ट की थी. कैप्शन में उन्होंने लिखा- रोशनी खूबसूरत है लेकिन मेरी बेटी की चमक के आगे सब फीका है. हैप्पी 2019 और मैं जानता हूं कि आप सब की बेटियां भी आपके लिए बेमोल हैं." बता दें, अजय अपनी बेटी न्यासा के काफी करीब हैं.

Advertisement

एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे 28 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई रणवीर सिंह की सिम्बा में कैमियो रोल में नजर आए. छोटा रोल होने के बावजूद वे रणवीर सिंह पर भारी पड़े. एक्टर की फिल्म 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' भी सुर्खियों में है. कुछ समय पहले फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया.

पोस्ट में अजय देवगन योद्धा की तरह नजर आए. उन्होंने हाथ में तलवार पकड़ी हुई है. अजय देवगन की ये मूवी 2019 नवंबर में रिलीज होगी. फिल्म की कहानी 1670 में सिंहगढ़ युद्ध पर आधारित है. इसमें तानाजी मालुसरे ने साहस के साथ लड़ाई लड़ी थी. तानाजी के अलावा अजय देवगन टोटल धमाल, चाणक्य और फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की बायोपिक में दिखेंगे.

Advertisement
Advertisement