हम सभी जानते हैं कि सलमान बच्चों से कितना प्यार करते हैं. बी-टाउन के इस सुपरस्टार ने कई बार कहा है कि वो शादी बच्चों के लिए ही करना चाहते हैं. हालांकि बॉलीवुड के भाईजान अभी तक पिता तो नहीं बने हैं लेकिन वो सबके फेवरेट मामू और चाचू जरूर हैं.
सलमान खान के भतीजे-भतीजी
अपने इस अंकल से बहुत प्यार करते हैं और इस कड़ी में अब अर्पिता के बेटे अहिल का नाम भी जुड़ गया है. इसके अलावा सलमान अपने दोस्तों के बच्चों
के भी बहुत करीब हैं. सलमान के फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में सलमान की एक और बच्चे के साथ बेहद क्यूट तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर
में सलमान एक्टर निखिल द्विवेदी के बेटे को अपनी बाहों में लेकर लेटे हुए नजर आ रहे हैं और यह बच्चा भी सलमान की टी शर्ट को चबाते हुए बेहद
क्यूट नजर आ रहे हैं. किड्स लवर सलमान की इस तस्वीर को सबसे क्यूट तस्वीर कहा जाए तो गलत नहीं होगा.
प्रोफेशनल फ्रंट पर सलमान अभी अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'सुल्तान' में बिजी हैं. हाल ही में दोनों बुडापेस्ट में एक रोमांटिक गाने की शूटिंग पूरी कर वापस लौटे हैं.