scorecardresearch
 

मिस ना करें सलमान की इस सुपर क्यूट बच्चे के साथ सुपर क्यूट तस्वीर को

सलमान का बच्चों के लिए प्यार सभी जानते हैं. आए दिन सलमान अपने भतीजे-भतीजियों के साथ तस्वीर भी शेयर करते रहते हैं..अब सामने आई है सलमान की ये तस्वीर जिसे देखे बिना आप नहीं रह पाएंगे.

Advertisement
X

Advertisement

हम सभी जानते हैं कि सलमान बच्चों से कितना प्यार करते हैं. बी-टाउन के इस सुपरस्टार ने कई बार कहा है कि वो शादी बच्चों के लिए ही करना चाहते हैं. हालांकि बॉलीवुड के भाईजान अभी तक पिता तो नहीं बने हैं लेकिन वो सबके फेवरेट मामू और चाचू जरूर हैं.

सलमान खान के भतीजे-भतीजी अपने इस अंकल से बहुत प्यार करते हैं और इस कड़ी में अब अर्पिता के बेटे अहिल का नाम भी जुड़ गया है. इसके अलावा सलमान अपने दोस्तों के बच्चों के भी बहुत करीब हैं. सलमान के फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में सलमान की एक और बच्चे के साथ बेहद क्यूट तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सलमान एक्टर निखि‍ल द्व‍िवेदी के बेटे को अपनी बाहों में लेकर लेटे हुए नजर आ रहे हैं और यह बच्चा भी सलमान की टी शर्ट को चबाते हुए बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं. किड्स लवर सलमान की इस तस्वीर को सबसे क्यूट तस्वीर कहा जाए तो गलत नहीं होगा.

Advertisement

Adorable picture of #SalmanKhan with a baby ❤️

A photo posted by Salman Khan (@salmankhanfanclub) on

प्रोफेशनल फ्रंट पर सलमान अभी अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'सुल्तान' में बिजी हैं. हाल ही में दोनों बुडापेस्ट में एक रोमांटिक गाने की शूटिंग पूरी कर वापस लौटे हैं.

Advertisement
Advertisement