बिग बॉस 13 को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. कई बड़े सेलेब्स के बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने की खबरों के बीच एक्टर-डांसर शांतनु महेश्वरी को भी शो के लिए अप्रोच किए जाने की चर्चा है. मेकर्स शांतनु से हर साल शो में आने के लिए कॉन्टैक्ट करते हैं. इस साल भी शांतनु को बिग बॉस ऑफर किया गया. लेकिन एक्टर ने सलमान खान के शो में आने से मना कर दिया.
बिग बॉस 13 में पार्टिसपेट करने की खबर पर रिएक्ट करते हुए शांतनु ने एक इंटरव्यू में कहा- ''बिग बॉस मुझसे कभी नहीं होगा. मुझे नहीं लगता कि जैसा कंटेंट मेकर्स को चाहिए वैसा मसाला उन्हें मुझसे नहीं मिल पाएगा. मैं बिग बॉस के लिए सही नहीं हूं.'' हालांकि शांतनु साफ तौर पर ये कहने से बचे कि उन्हें रियलिटी शो के लिए इस बार भी ऑफर किया गया.
View this post on Instagram
दूसरी तरफ चर्चा है कि शांतनु महेश्वरी बिग बॉस में तो नहीं लेकिन सलमान खान के ही दूसरे शो नच बलिए 9 में पार्टिसिपेट करेंगे. शो में वे गर्लफ्रेंज नित्यानी शिरके संग नजर आ सकते हैं. कपल ने हाल ही में वेब सीरीज 'Medically Yours' में साथ काम किया था. शांतनु अगर नच बलिए 9 का हिस्सा बनते हैं तो दूसरे कंटेस्टेंट के लिए वे बड़ी चुनौती साबित होंगे.
वर्कफ्रंट पर शांतनु महेश्वरी झलक दिखला जा और खतरों के खिलाड़ी 8 का हिस्सा रह चुके हैं. वे खतरों के खिलाड़ी 8 के विनर रहे थे और झलक दिखला जा 9 के सेकंड रनर अप.