scorecardresearch
 

'दयाबेन' के रोल के लिए मेकर्स ने इस TV एक्ट्रेस को किया अप्रोच!

तारक मेहता का उल्टा चश्म में दिशा वकानी के ना लौटने के बाद मेकर्स नई दयाबेन की तलाश कर रहे हैं. दिशा वकानी सितंबर 2017 से शो में नहीं दिखी हैं. अब इस एक्ट्रेस को मेकर्स ने दयाबेन के रोल के लिए अप्रोच किया है.

Advertisement
X
दिशा वकानी (इंस्टाग्राम)
दिशा वकानी (इंस्टाग्राम)

Advertisement

पॉपुलर कॉमेडी शो ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' में दिशा वकानी के ना लौटने के बाद मेकर्स नई दयाबेन की तलाश कर रहे हैं. पिछले दिनों मेकर्स ने कंफर्म किया था कि अब वे दिशा वकानी का और इंतजार नहीं करेंगे. मालूम हो कि दिशा वकानी सितंबर 2017 से शो में नहीं दिखी हैं. खबरों के मुताबिक, मेकर्स ने दयाबेन के रोल के लिए ''पापड़ पोल'' फेम एक्ट्रेस अमी त्रिवेदी को अप्रोच किया है.

हालांकि, जब इस बारे में अमी त्रिवेदी से संपर्क किया गया तो उन्होंने दयाबेन का रोल ऑफर होने की खबरों को गलत बताया. मगर टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि मेकर्स दिशा वकानी की जगह अमी त्रिवेदी को लेने की सोच रहे हैं. अमी ने कहा- ''नहीं, मुझे इस रोल के लिए अप्रोच नहीं किया गया है. लेकिन मेरे दोस्त मुझसे कह रहे हैं कि ये रोल मुझे करना चाहिए. दयाबेन का करेक्टर मुझ पर सूट करेगा. अभी मुझे रोल ऑफर नहीं हुआ है. ना ही मेकर्स ने मुझसे संपर्क करने की कोशिश की है.''

Advertisement

View this post on Instagram

Here is the new Poster of Back Bencher starring Ami Trivedi and Krish Chauhan બહુ થયા તારા નાટક.. પેટમાં દુઃખે છે.... માથુ દુઃખે છે... સ્કુલે નહી જવાના આ બધા તારા બહાના છે આજે તો કઈ પણ દુઃખે... સ્કુલે તો તારે જવાનું જ છે... એક મા માટે એનુ વિશ્વ, એની દુનિયા, એનું સર્વસ્વ એટલે એનો દિકરો...પણ જયારે એ મા એના દિકરાને પાસ કરાવવામાં નાપાસ થાય ત્યારે શું થાય એ જોવા જોતા રહો... "બેક બેંચર" ગુજરાતી ફિલ્મ ૨૦ જુલાઈ ૨૦૧૮ થી તમારા નજીકના સિનેમાઘરોમાં, જોવાનું ભૂલશો તો ઘણું ગુમાવશો! #BackBencherPoster #posterlaunch #Movielook #comingmovie #BackBencher #upcoming #upcomingmovie #comingsoon #comedy #drama #gujaratifilm #gujaratimovie #DharamendraGohil #Movielook #comingmovie #krishchauhan #RajivMehta #amitrivedi #ombhatt #ahmedabad #vadodara #surat #gujarat #purplewingsproduction

A post shared by Krish Chauhan (@krish_d_chauhan) on

View this post on Instagram

#MaharashtrianLook

A post shared by Disha Vakani (@dishaavakani) on

जब अमी से पूछा गया कि क्या मेकर्स द्वारा संपर्क करने पर वे दयाबेन का रोल करेंगी? जवाब में अमी ने कहा- ''ये एक बड़ी जिम्मेदारी होगी. किसी भी कलाकार के लिए दिशा वकानी का रोल करना मुश्किल होगा. मुझे यकीन है कि जो भी एक्ट्रेस दिशा का रिप्लेस करेगी उसे शुरूआत में कई आलोचनाओं को झेलना पड़ेगा. क्योंकि दिशा 10 साल से तारक मेहता.. से जुड़ी हुई थीं. लोग उन्हें प्यार करते हैं. जब तक मुझे शो से के लिए अप्रोच नहीं किया जाता मैं इस बारे में नहीं बोल सकती.''

Advertisement

बता दें, पिछले दिनों शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कंफर्म किया था कि वे नई दयाबेन की तलाश कर रहे हैं. असित मोदी ने कहा था- ''मुझे नई दयाबेन की तलाश शुरू करनी पड़ेगी. कोई भी शो से बड़ा नहीं है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा नए चेहरे के साथ आगे बढ़ेगा क्योंकि दयाबेन के बिना शो की फैमिली अधूरी है. हमने दिशा को छुट्टियां दीं, लेकिन हम हमेशा के लिए इंतजार नहीं कर सकते.''

Advertisement
Advertisement