बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने हाल ही में अपने क्यूट बेटे अबराम का तीसरा जन्मदिन जमीं से 30,000 फीट ऊपर मनाया है. हाल ही में बर्थडे सेलिब्रेशन से लौंटे शाहरुख संग अबराम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अबराम बेहद क्यूट अंदाज में बर्थडे विश पर फैन्स को थैंक्यू बोलते नजर आ रहे हैं.
Awwww ! AbRam Khan is saying Thank You for the birthday wishes !
— SRK Universe Austria (@SRKAustria) May 28, 2016
He is so cute 💖 @iamsrk pic.twitter.com/7MKe0LWlo2
शाहरुख एक फैन क्लब ये ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है जिसमें मुंबई एयरपोर्ट पर फैन्स के बीच अबराम ने जन्मदिन पर मिली शुभकामनाओं के लिए सबको शुक्रिया कहा है. अबराम यहां ब्लू कलर की जैकेट और वाइट टी-शर्ट में हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश और क्यूट नजर आ रहे थे.
@iamsrk Happy Birthday to daddy's little charmer. May you be blessed with happiness forever☺ #HappyBirthdayAbRam pic.twitter.com/qex7KGdrKt
— Listen2Lindi (@Misty4SRK) May 26, 2016
दरअसल शाहरुख खान के बेटे अबराम को लेकर लोगों के बीच क्रेज आम बात है. शाहरुख आए दिन क्यूट बेटे अबराम की कई तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट करते हैं. इसमें कोई शक नहीं कि अबराम शाहरुख के दिल की धड़कन बन चुके हैं वह अपने इस आंखो के तारे से जैसे एक पल भी दूर नहीं होना चाहते.