सलमान खान की फिल्म भारत का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज़ होने जा रही है. सलमान इस फिल्म में कई अवतार में नज़र आएंगे. फिल्म के गानों को दर्शकों का प्यार भी मिल रहा है. फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. सलमान और सुनील ग्रोवर की फिल्म में दोस्ती को भी फिल्म का यूएसपी माना जा रहा है. कहा जा सकता है कि सलमान की ये फिल्म कहीं ना कहीं सही दिशा में आगे बढ़ रही है और इस फिल्म को शानदार ओपनिंग भी मिल सकती है लेकिन भारत के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने खुलासा किया कि इस फिल्म का शूट कई स्तर पर चुनौतीपूर्ण था.
अली अब्बास जफर ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने फिल्म के सबसे चुनौतीपूर्ण शूटिंग के हिस्से पर बात की. इस पोस्ट में भारत पाक विभाजन के कुछ सीन्स नज़र आ रहे थे और जैकी श्रॉफ इस तस्वीर भीड़ से अलग होने के लिए संघर्ष कर रहे होते हैं.
Partition was the most challenging part of @Bharat_TheFilm shoot , to recreate the scale of this defining moment of history and to keep the emotions Zinda in the middle of that chaos ..is the soul of an extraordinary journey of an ordinary man #BHARAT pic.twitter.com/90eQWz8aJ0
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) May 15, 2019
अली ने ट्विटर पर इस पोस्ट के लिए कैप्शन देते हुए लिखा - भारत का सबसे चैलेंजिंग हिस्सा विभाजन था. हमारे इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण क्षणों को रिक्रिएट करना और इस सीन में इमोशन्स को ज़िंदा रखना बहुत मुश्किल था. गौरतलब है कि भारत एक बड़े बजट की फिल्म है और इसे देश विदेश की कई लोकेशन्स पर शूट किया गया है. इस फिल्म में सलमान के अलावा कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, शशांक सनी अरोड़ा, जैकी श्रॉफ और नोरा फतेही जैसे सितारे नजर आएंगे. सलमान और दिशा पर फिल्माया गया स्लो मोशन गाना चार्टबस्टर्स में टॉप पर बना हुआ है. ये फिल्म साल 2014 में आई फिल्म ओड टू माई फादर का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.