scorecardresearch
 

कमल हासन व तृषा के बीच हुई लड़ाई!

दक्षिण फिल्म अभिनेता कमल हासन और तृषा कृष्णन जल्द ही आगामी तमिल थ्रिलर 'थूंगावनम' में नजर आएंगे. वास्तविक संघर्ष की बारंबारता फिल्म का महत्वपूर्ण मोड़ है.

Advertisement
X
कमल हसन और तृषा कृष्णन
कमल हसन और तृषा कृष्णन

दक्षिण फिल्म अभिनेता कमल हासन और तृषा कृष्णन जल्द ही आगामी तमिल थ्रिलर 'थूंगावनम' में नजर आएंगे. वास्तविक संघर्ष की बारंबारता फिल्म का महत्वपूर्ण मोड़ है.

Advertisement

फिल्म की यूनिट से एक सूत्र ने बताया, 'यह लड़ाई सीक्वेंस रेस्तरां के रसोईघर में होती है. कमल और तृषा आपस में लड़ते दिखेंगे. इसे फ्रेंच स्टंटमेन तिकड़ी गिल्लेस कॉन्सिल, सीलवाइन गवैत, वीरगी अरनोद ने वास्विक रूप से कोरियोग्राफ किया है.'

फिल्म में कमल पुलिसकर्मी का किरदार निभा रहे हैं. जो फ्रांसीसी फिल्म 'स्लीपलेस नाइट' की ऑफिशियल रीमेक बताई जा रही है.

कथित तौर पर तृषा ने इससे पहले ऐसा किरदार कभी नहीं निभाया है.

कमल के लंबे समय तक सहयोगी रहे राजेश एम.सेल्वा द्वारा निर्देशित फिल्म में प्रकाश राज, किशोर, संपत राज, आशा शररत, मधु शालिनी, यूही सेतु जैसे सितारे भी हैं.

सूत्रों ने बताया, 'फिल्म की डबिंग का काम और अन्य पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रह है. फिल्म इस दिवाली पर रिलीज होगी.'

Advertisement
Advertisement