scorecardresearch
 

जब थॉर ने हिंदी में बोला शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले... का डायलॉग

हॉलीवुड सितारों में बॉलीवुड फिल्मों का बढ़िया क्रेज देखने को मिलता है. एक बार तो थॉर ने शाहरुख की फेमस फिल्म का डायलॉय बोलने की कोशिश की थी. वो देख हर कोई हैरान रह गया था.

Advertisement
X
क्रिस हेम्सवर्थ
क्रिस हेम्सवर्थ

Advertisement

मार्वल फिल्मों में थॉर की भूमिका निभाने वाले हॉलीवुड स्टार क्रिस हेम्सवर्थ इन दिनों काफी चर्चा में हैं. क्रिस की फिल्म एक्सट्रैक्शन 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है. ये नेटफ्लिक्स की ऑरिजनल फिल्म है जिसका निर्देशन एवेंजर्स एंडगेम के निर्देशकों ने किया है. महज 1 घंटे 57 मिनट की इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन, सस्पेंस और थ्रिलर है. सीरीज में लीड रोल प्ले कर रहे क्रिस का एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है.

वीडियो में क्रिस शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि एक्सट्रैक्शन का बहुत बड़ा हिस्सा भारत में शूट किया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म की ज्यादातर कहानी भारत में ही बेस्ड है. यही वजह है कि फिल्म में कई भारतीय कलाकार भी काम कर रहे हैं. रणदीप हुड्डा, रुद्राक्ष जैसवाल, प्रियांशु और पंकज त्रिपाठी जैसे कई सितारे फिल्म में हैं. क्रिस का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो रुद्राक्ष ने ही रिकॉर्ड किया है.

Advertisement

जब क्रिस ने बोला शाहरुख की फिल्म का डायलॉग

रुद्राक्ष ने ये वीडियो तब रिकॉर्ड किया जब वो थाइलैंड में एडिशनल शूट के लिए गए हुए थे. वीडियो को उन्होंने पिछले साल 25 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था लेकिन ये अब वायरल होना शुरू हुआ है. जाहिर है वजह आप जानते हैं. जी हां, एक्सट्रैक्शन की रिलीज. वीडियो में रुद्राक्ष कहते हैं कि आप में से कई लोगों ने रिक्वेस्ट की थी कि क्रिस सर हिंदी डायलॉग बोलें. तो अब वो आपके सामने हैं. रुद्राक्ष क्रिस से शाहरुख खान की फिल्म का डायलॉग बुलवाते हैं.

View this post on Instagram

And guys there you have it @chrishemsworth saying an Hindi dialogue🤪🤪it is actually better than his Spanish. This is so cool guys......🥳🥳🥳🤩🥰 loves his dialogue delivery and his smile. He just killed it....🤪🤪🤪😍😇 love you sir!!!! Listen to it carefully😋😋😋😋🥰😍 #performance#hindi#india#life#dialogue#live#missyou

A post shared by Rudhraksh Jaiswal (@rudhrakshjaiswal1) on

क्रिस पहले तो रुद्राक्ष की बात खत्म होने से पहले ही डायलॉग बोलने की कोशिश करते हैं लेकिन वह लड़खड़ा जाते हैं. लेकिन फिर रुद्राक्ष के मदद करने पर वह थोड़ा थोड़ा करके इस डायलॉग को पूरा कर लेते हैं. शाहरुख खान की फिल्म का ये डायलॉग था- बड़े बड़े शहरों में छोटी छोटी बातें होती रहती हैं. रुद्राक्ष के इस वीडियो को लाखों लोगों ने लाइक किया है. शाहरुख खान के फैन्स इसे फैन पेजों पर शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

18 के शशि करने जा रहे थे जेनिफर से शादी, घरवाले बोले- अपनी उम्र देखो

कोरोना वायरस पर बनी दुनिया की पहली फिल्म रिलीज, ऐसी है कहानी

वायरल हो गया डायलॉग

बता दें कि डायलॉग बोलने के बाद क्रिस खुद इस बात को कहते हैं कि ये डायलॉग उन्होंने स्पैनिश डायलॉग से ज्यादा बेहतर बोला है. ये बात रुद्राक्ष को इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने इसे कैप्शन में भी लिखा है. रुद्राक्ष ने लिखा- और दोस्तों आपके सामने पेश हैं क्रिस हेम्सवर्थ एक हिंदी डायलॉग बोलते हुए. ये उनकी स्पैनिश से बेहतर है. ये बहुत कूल है दोस्तों. उनकी डायलॉग डिलीवरी और स्माइल बहुत प्यारी है. उन्होंने मैदान मार लिया. लव यू सर.

Advertisement
Advertisement