बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने उनके तीन नौकरों को गिरफ्तार कर यह मामला सुलझा लेने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार नौकरों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
उन्होंने बताया कि नौकरों के पास से मोतियों का एक सेट और एक अंगूठी और डेढ़ लाख की नकदी बरामद हुई. जेवरात की कीमत 41 हजार रुपये है. 8 अक्टूबर को हुई इस घटना में चोरों ने करीना के घर से तकरीबन 2.50 लाख रुपये का माल साफ कर दिया था. नौकरों को सोमवार तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.