बालाजी फिल्म्स के पास इतने सरप्राइज रहते हैं कि वे फिल्म के रिलीज होने तक उनका भंडार खत्म ही नहीं होता है. ऐसा ही कुछ उनकी अगली फिल्म वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा के बारे में भी है. ईद के मौके को देखते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर्स युवाओं के मुताबिक तैयार किया गया बिस्मिल्ला गाना तैयार किया है. यह गीत अक्षय कुमार, इमरान खान और सोनाक्षी सिन्हा पर फिल्माया गया है. इस गीत को अगले हफ्ते रिलीज किया जाएगा.
इस गीत को तीन करोड़ की लागत से फिल्म सिटी में फिल्माया गया. यह गीत मुंबई के एक नाइटक्लब में शूट गिया गया. यहां 1980 के दशक का माहौल बनाया गया था. एकता कपूर कहती हैं, “हमने बिस्मिल्ला से पहले लगभग 20 गीतों को रिजेक्ट कर दिया था. हम जानते थे कि हमारे हाथ हिट गाना लग गया है. यह गीत त्योहारों के उस मौसम को बखूबी ब्यान करता है जो हमारी चौखट पर आ गया है.” एकता का धमाल.