scorecardresearch
 

Viral: जब संजय दत्त के सपोर्ट में साथ आए बॉलीवुड के 4 बड़े एक्टर्स

एक पुरानी फोटो वायरल हो रही है, जिसमें अक्षय कुमार, सैफ अली खान, सलमान खान, अजय देवगन के हाथों में संजू को सपोर्ट करते हुए प्लेकार्ड हैं.

Advertisement
X
अजय, सैफ, सलमान, अक्षय
अजय, सैफ, सलमान, अक्षय

Advertisement

बात उन दिनों की है जब संजय दत्त आर्म्स एक्ट के तहत जेल में बंद थे. तब उनके सपोर्ट में फैंस के अलावा बॉलीवुड से उनके कुछ करीबी दोस्त भी खड़े नजर आए थे. हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार, सैफ अली खान, सलमान खान, अजय देवगन की. इसका सबूत वायरल हो रही एक पुरानी तस्वीर है. जिसमें इन एक्टर्स के हाथों में संजू को सपोर्ट करते हुए प्लेकार्ड हैं.

वायरल हो रही इस फोटो में लिखा है- sanju, we are with you. तस्वीर देखकर बॉलीवुड के इन टॉप एक्टर्स के बीच की बॉन्डिंग पता चलती है. संजू के सपोर्ट में प्लेकार्ड पकड़े हुए शाहरुख की भी तस्वीर वायरल हुई थी.

रणबीर की संजू में एक कट, विवाद के बाद निर्माताओं ने हटाया सीन

संजय ने सलमान के साथ चल मेरे भाई और साजन जैसी कई फिल्मों में काम किया है. वहीं अक्षय के साथ ब्लू, देसी बॉयज, सैफ के साथ परिणीता, LoC करगिल और अजय देवगन के साथ सन ऑफ सरदार, LoC करगिल जैसी फिल्मों में स्क्रीन शेयर किया है.

Advertisement

Sanju Movie Review: बेहतरीन फिल्म, याद की जाएगी एक्टर्स की परफॉर्मेंस

संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म संजू सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसे दर्शकों और क्रिटिक्स का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. संजय दत्त की भूमिका रणबीर कपूर ने निभाई है. उनके एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. फिल्म के फर्स्ट डे 30-35 करोड़ का बिजनेस करने की अटकलें हैं.

Advertisement
Advertisement