आमिर खान अपनी हर मूवी में अलग-अलग तरीके के कैरेक्टर निभाते हैं. वो अपनी आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में अपराधी के रोल में दिखेंगे.
आमिर ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट को दिए इंटरव्यू में कहा कि फिल्म में उनका कैरेक्टर ऐसे शख्स का है, जिस पर विश्वास नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा- 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान एक बड़ी एक्शन-एडवेंचर फिल्म है. इसमें कोई मैसेज नहीं है. मैं ऐसा कैरेक्टर निभा रहा हूं, जिस पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं किया जा सकता. ये दंगल का ओपोजिट है... वो पैसों के लिए अपनी मां को भी बेच सकता है. वो ऐसा ही है.'
आमिर-फातिमा की दोस्ती से परेशान कटरीना, सता रहा रोल कटने का डर
उन्होंने आगे कहा- 'लेकिन कैरेक्टर बहुत ही मनोरंजक है. फिल्म भी बहुत मनोरंजक है. इस बार कोई मैसेज नहीं है. बस अच्छा समय बिताइए.' फिल्म में आमिर के साथ कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी हैं. इसे विजय कृष्णा आचार्य डायरेक्ट कर रहे हैं.
आमिर की लास्ट रिलीज फिल्म 'दंगल' चीन में बहुत हिट हुई और ये भारत की सबसे सफल फिल्म है. फिल्म ने चीन में ही 1,700 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
'ठग्स..' के सेट से Big B की तस्वीरें लीक, ऐसे दिखीं फातिमा
रिपोर्ट्स थी कि आमिर को 'मोगुल' और 'ओशो' के लिए भी साइन किया गया है, लेकिन आमिर के प्रवक्ता ने इन खबरों का खंडन किया था. उन्होंने कहा था- 'ऐसी बहुत सी चर्चाएं हैं कि आमिर ने कई फिल्में साइन की हैं, लेकिन फिलहाल वो सिर्फ ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ही कर रहे हैं. उन्होंने कोई और प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है. अगर वो कोई फिल्म साइन करेंगे तो ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे. फिलहाल वो सिर्फ ठग्स ऑफ हिंदोस्तान पर फोकस कर रहे हैं.'