ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले दिन की कमाई में ही 50 करोड़ का आकड़ा पार कर दिया है. फिल्म के कंटेंट की जहां एक तरफ आलोचना हो रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म कमाई के मामले में नए कीर्तिमान रचती नजर आ रही है. फिल्म ने 2 दिन में 79 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. पहले दिन की तुलना में फिल्म का बिजनेस दूसरे दिन डाउन हो गया. रिलीज डे पर जहां फिल्म ने 50 करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई की वहीं दूसरे दिन फिल्म ने महज 28 करोड़ 25 लाख रुपये कमाए.
साथ ही ये भी माना जा रहा है कि फिल्म के लिए आगे की राह इतनी आसान नहीं होगी. फिल्म को दर्शकों से जैसी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं उससे इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा है कि कमाई के लिहाज से फिल्म के लिए निरंतरता बनाए रखना काफी मुश्किल होगा. जाहिर तौर पर फिल्म को निगेटिव माउथ पब्लिसिटी का नुकसान हुआ है.
HINDI:
Thu 50.75 cr, Fri 28.25 cr. Total: ₹ 79 cr
TAMIL + TELUGU:
Thu 1.50 cr, Fri 1 cr. Total: ₹ 2.50 cr
Total: ₹ 81.50 cr [5000 screens]
India biz.#TOH
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 10, 2018
TOH का जमकर उड़ रहा मजाक, जानें आमिर खान ने क्या कहा
फिल्म के पास कुछ पॉजिटिव प्वाइंट्स भी हैं जो इसके लिए और भी रिकॉर्ड्स तोड़ने के रास्ते खोल सकते हैं. एक सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट ये हैं कि इसकी प्रतिस्पर्धा में कोई दूसरी फिल्म नहीं है. साथ ही फिल्म को दिवाली हॉलिडे के बाद वीकेंड का भी साथ मिल रहा है.
Thu biz...
Hindi: ₹ 50.75 cr.
Tamil + Telugu: ₹ 1.50 cr
Total: ₹ 52.25 cr [5000 screens]
India biz.
Highest Day 1 for a #Diwali release
Highest Day 1 for YRF film
Highest Day 1 for a Hindi film
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 9, 2018
रिकॉर्ड्स की बात करें तो फिल्म पहले दिन ही कई सारे रिकॉर्ड्स बनाने में सफल रही है. फिल्म दिवाली के मौके पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसके अलावा यश राज फिल्म्स की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. साथ ही फिल्म पहले दिन की कमाई के लिहाज से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई है.