scorecardresearch
 

TOH की कमाई को लगा झटका, दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आधा

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का बिजनेस पहले दिन की तुलना में अचानक आधा हो गया है. माना जा रहा है कि फिल्म को निगेटिव माउथ पब्लिसिटी का नुकसान हुआ है.

Advertisement
X
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

Advertisement

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले दिन की कमाई में ही 50 करोड़ का आकड़ा पार कर दिया है. फिल्म के कंटेंट की जहां एक तरफ आलोचना हो रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म कमाई के मामले में नए कीर्तिमान रचती नजर आ रही है. फिल्म ने 2 दिन में 79 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. पहले दिन की तुलना में फिल्म का बिजनेस दूसरे दिन डाउन हो गया. रिलीज डे पर जहां फिल्म ने 50 करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई की वहीं दूसरे दिन फिल्म ने महज 28 करोड़ 25 लाख रुपये कमाए.

साथ ही ये भी माना जा रहा है कि फिल्म के लिए आगे की राह इतनी आसान नहीं होगी. फिल्म को दर्शकों से जैसी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं उससे इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा है कि कमाई के लिहाज से फिल्म के लिए निरंतरता बनाए रखना काफी मुश्किल होगा. जाहिर तौर पर फिल्म को निगेटिव माउथ पब्लिसिटी का नुकसान हुआ है.

Advertisement

TOH का जमकर उड़ रहा मजाक, जानें आमिर खान ने क्या कहा

फिल्म के पास कुछ पॉजिटिव प्वाइंट्स भी हैं जो इसके लिए और भी रिकॉर्ड्स तोड़ने के रास्ते खोल सकते हैं. एक सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट ये हैं कि इसकी प्रतिस्पर्धा में कोई दूसरी फिल्म नहीं है. साथ ही फिल्म को दिवाली हॉलिडे के बाद वीकेंड का भी साथ मिल रहा है.

रिकॉर्ड्स की बात करें तो फिल्म पहले दिन ही कई सारे रिकॉर्ड्स बनाने में सफल रही है. फिल्म दिवाली के मौके पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसके अलावा यश राज फिल्म्स की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. साथ ही फिल्म पहले दिन की कमाई के लिहाज से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई है.

Advertisement
Advertisement