scorecardresearch
 

पहले दिन 50, पांचवें दिन 5.50 करोड़, बॉक्स ऑफिस पर बैठ गई TOH

अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख के अभिनय से सजी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का हाल बॉक्स ऑफ‍िस पर बेहद बुरा नजर आ रहा है.

Advertisement
X
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फिल्म का सीन
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फिल्म का सीन

Advertisement

अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कटरीना कैफ  तीनों बड़े सितारों से सजी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का हाल बॉक्स ऑफ‍िस पर बुरा नजर आ रहा है. फिल्म ने पहले द‍िन जबरदस्त ओपन‍िंग के साथ र‍िकॉर्ड बनाया था, लेकिन वीकेंड ख़त्म होने के साथ ही फिल्म सोमवार को टिकट खिड़की पर धराशायी हो गई.  

ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के ताजा आकड़े साझा किए हैं. इसके मुताबिक़ गुरुवार को 50.75 करोड़ रुपये, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई और फिल्म की कमाई 28.25, तीसरे द‍िन 22.75 करोड़, चौथे द‍िन 17.25 करोड़, पांचवें द‍िन सिर्फ 5.50 करोड़ की कमाई हुई.

फिल्म की कुल कमाई 124.50 करोड़ रुपये हुई है. अन्य भाषाओं की कमाई को जोड़ा जाए तो फिल्म ने तमिल और तेलुगु में 4.50 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस ल‍िहाज से फिल्म ने भारतीय बाजार में अब तक कुल 129 करोड़ की कमाई कर ली है.

Advertisement

ठग्स की कमाई को लेकर तरण ने अपने एक ट्वीट में दिन ब दिन गिरावट के आंकड़े भी साझा किए थे. तरण के मुताबिक गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को फिल्म की कमाई में 44.33 % की गिरावट देखी गई. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को फिल्म की कमाई में 19.47 % की गिरावट और शनिवार के मुकाबले रविवार को 24.18 % की गिरावट, रविवार के मुकाबले सोमवार को 68.12 % की गिरावट दर्ज की गई.

फिल्म की र‍िलीज से पहले उम्मीद की जा रही थी कि ये नये र‍िकॉर्ड बनाएगी. लेकिन वीकेंड में फिल्म के ठंडे प्रदर्शन से भारी नुकसान हुआ है. हालांकि ओवरऑल कमाई के लिहाज से फिल्म अपना बजट निकालने में तो सफल रही है. मगर वितरकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. ये उम्मीद के हिसाब से प्रदर्शन करने में नाकामयाब साबित हुई है. खबरों के मुताबिक फिल्म के डिजिटल राइट्स 180 करोड़ में बिके हैं. फिल्म 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है.

Advertisement

फिल्म ने अमिताभ के नाम‍ दर्ज किया ये र‍िकॉर्ड

अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर के 50 सालों में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दीं. लेकिन फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान महानायक अमिताभ के करियर की पहली ऐसी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म ने अमिताभ के खाते में पहली 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म का खिताब डाल दिया है.

Advertisement
Advertisement