फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस पोस्टर में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ, फातिमा सना शेख समेत पूरी स्टार कास्ट एक साथ नजर आ रही है. फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन एक साथ काम कर रहे हैं. यह पहली बार है जब ये दोनों दिग्गज सितारे साथ में काम कर रहे हैं.
आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" का गाना वशमल्ले रिलीज हो गया है. ये गाना बेहद खास है क्योंकि इस गाने में पहली बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन संग डांस करते नजर आ रहे हैं.
गाने के बोल वशमल्ले का मतलब होता है दिल खोलकर नाचना और खुशी मनाना. इसी अंदाज में आमिर खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी झूमती नजर आ रही हैं. फिल्म दीवाली के खास मौके पर 8 नवंबर को रिलीज हो रही है.
T 2968 - The biggest adventure is about to begin. #ThugsOfHindostan in theatres on 8th November.@aamir_khan|#KatrinaKaif|@fattysanashaikh|@yrf|@tohthefilm pic.twitter.com/LDgNYCw0XS
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 19, 2018
बता दें कि यशराज बैनर तले बन रही फिल्म "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" साल 2018 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. इस फिल्म में आमिर, अमिताभ के अलावा फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी.