आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का ट्रेलर वीडियो 27 सितंबर को रिलीज होगा. कटरीना कैफ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक यूजर के सवाल के जवाब में फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट बताई. फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में अमिताभ बच्चन और आमिर खान पहली बार काम करते नजर आएंगे.
Beauty beyond measure, #KatrinaKaif as #Suraiyya is all set to scorch your screens! #ThugsOfHindostan | @yrf | @SrBachchan | @aamir_khan | @fattysanashaikh pic.twitter.com/NnOS8hOfzA
— #ThugsOfHindostan (@TOHTheFilm) September 21, 2018
फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में अमिताभ का लुक कैसा होगा इसे लेकर लंबे वक्त से चर्चा थी. अमिताभ के कथित लुक की कई तस्वीरें भी सामने आईं, लेकिन उन्हें फर्जी बताया गया. आखिरकार फिल्म में अमिताभ के लुक को रिवील कर दिया गया है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में बिग बी 'खुदाबक्श' के किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म इसी साल 8 नवंबर को रिलीज हो रही है.
The one & only master of Thugs is here! @SrBachchan as#Khudabaksh. #ThugsOfHindostan | @aamir_khan | #KatrinaKaif | @fattysanashaikh | @yrf | #VijayKrishnaAcharya pic.twitter.com/WiZHf1vMfx
— #ThugsOfHindostan (@TOHTheFilm) September 18, 2018
बता दें फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य कर रहे हैं. फिल्म में पहली बार आमिर खान और अमिताभ की जोड़ी देखने को मिलेगी. कटरीना कैफ भी महत्वपूर्ण किरदार में हैं. सबसे पहले फिल्म में अमिताभ बच्चन के लुक को रिवील किया गया था, बिग बी इस फिल्म में खुदाबक्श का रोल अदा कर रहे हैं. इसके बाद सामने आया फातिमा सना शेख का किरदार, वो इस फिल्म में जाफिरा के रोल में है.