scorecardresearch
 

पहली बार साथ झूमते नजर आए आमिर-अम‍िताभ, वायरल हुआ गाना

फिल्म "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" का पहला गाना हुआ र‍िलीज, पहली बार अमिताभ बच्चन संग आमिर खान ने किया पर्दे पर डांस.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन-आमिर खान
अमिताभ बच्चन-आमिर खान

Advertisement

आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" का गाना वशमल्ले र‍िलीज हो गया है. ये गाना बेहद खास है क्योंकि इस गाने में पहली बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन संग डांस करते नजर आ रहे हैं.

गाने के बोल वशमल्ले का मतलब होता है दिल खोलकर नाचना और खुशी मनाना. इसी अंदाज में आमिर खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी झूमती नजर आ रही हैं. फिल्म दीवाली के खास मौके पर 8 नवंबर को र‍िलीज हो रही है.

अमिताभ-आमिर के इस स्पेशल नंबर को प्रभुदेवा ने निर्देशित किया है. गाने को सुरों के बादशाह कहे जाने वाले सुखव‍िंदर स‍िंह और व‍िशाल ने अपनी आवाज दी है. गाने को "सैराट" और "धड़क" के सुपरह‍िट म्यूज‍िक कंपोजर अजय-अतुल ने सुरों में प‍िरोया है. गाने को अमिताभ भट्टाचार्या ने ल‍िखा है.

Advertisement

बता दें कि यशराज बैनर तले बन रही फिल्म "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" साल 2018 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. इस फिल्म में आमिर, अमिताभ के अलावा फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement