scorecardresearch
 

टाइगर श्रॉफ की किक से स्टंटमैन का जबड़ा टूटा

'हीरोपंती' के ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ का एक्शन इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. चर्चा हो भी क्‍यों ना? दरअसल, फिल्‍म में एक किक मारने का सीन था, जिसमें टाइगर ने स्‍टंटमैन को ऐसी जोरदार किक जमाई कि उसका जबड़ा ही टूट गया.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ

'हीरोपंती' के ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ का एक्शन इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. चर्चा हो भी क्‍यों ना? दरअसल, फिल्‍म में एक किक मारने का सीन था, जिसमें टाइगर ने स्‍टंटमैन को ऐसी जोरदार किक जमाई कि उसका जबड़ा ही टूट गया.

Advertisement

फिल्म 'किक' में टाइगर कई जानदार स्टंट करते नजर आ रहे हैं. ऐसे दौर में जब ज्यादातर सितारे रोमांटिक फिल्मों से करियर शुरू करना चाहते हैं, टाइगर ने एक्शन-रोमांस को चुना है. टाइगर ने ये एक्शन सही ढंग से करने के लिए छह महीने की ट्रेनिंग ली है.

फिल्म के ऐसे ही एक सीन में टाइगर को किक मारने का सीन करना था. वह पूरे जोश में भर गए और गलती से स्टंटमैन को ही किक जमा बैठे. किक इतनी जबरदस्त थी कि स्टंटमैन का जबड़ा टूट गया.

फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने स्टंटमैन की हरसंभव मदद की. हालांकि टाइगर ने इससे सबक सीखा और अब स्टंट करते हुए वह विशेष सावधानी बरत रहे हैं.

Advertisement
Advertisement