scorecardresearch
 

टाइगर ने गोद लिया टाइगर!

पिछले दिनों टाइगर श्रॉफ और असली टाइगर को लेकर खूब चुटकुले चले थे. बेशक वह मजाक की बात थी लेकिन टाइगर असल जिंदगी में इस शानदार जानवर से काफी प्यार करते हैं.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ

पिछले दिनों टाइगर श्रॉफ और असली टाइगर को लेकर खूब चुटकुले चले थे. बेशक वह मजाक की बात थी लेकिन टाइगर असल जिंदगी में इस शानदार जानवर से काफी प्यार करते हैं. वे उसकी ताकत और जूझने की शक्ति के कायल हैं. उनका मानना है कि टाइगर खूबसूरती, निर्भीकता और ताकत के संगम का बेजोड़ उदाहरण है.

Advertisement

इसीलिए टाइगर ने कानूनी रूप से चार साल के जान को टाइगर को गोद लिया है. यह टाइगर नागपुर सिटी के महाराजबाग नेशनल जू में रहता है. टाइगर खुद इसे चुना है. टाइगर देश में बाघों की भलाई की दिशा में काम करना चाहते हैं.

टाइगर कहते हैं, 'यहां बात सिर्फ नाम मिलने की नहीं है बल्कि मेरा मानना है कि टाइगर जैसा शानदार जानवरी दूसरा कोई नहीं है. इन्हें हमें बचाना और इनकी संख्या को बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए.' शाबाश टाइगर.

Advertisement
Advertisement