scorecardresearch
 

बागी-2 की कहानी लीक, दिशा के बच्चे को बचाते हुए दिखेगा टाइगर का एक्शन

बागी-2 की कहानी लीक होने का दावा किया जा रहा है. जिसके मुताबिक टाइगर श्रॉफ फिल्म में दिशा पटानी के बच्चे के बचाते हुए नजर आएंगे. 

Advertisement
X
दिशा पटानी-टाइगर श्रॉफ
दिशा पटानी-टाइगर श्रॉफ

Advertisement

एक्शन से भरपूर फिल्म बागी की सक्सेस के बाद टाइगर श्रॉफ अपनी कथित गर्लफ्रेंड के साथ बागी-2 लेकर आ रहे हैं. 2018 की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म की कहानी लीक होने का दावा किया जा रहा है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बागी-2 की कहानी को लेकर खबरें सामने आ रही हैं.

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, बागी-2 में दिशा और टाइगर लवबर्ड के रोल में होंगे. फिल्म के आधे हिस्से के बाद एक्ट्रेस की मौत हो जाएगी. वहीं दूसरे सूत्र का दावा है कि यह साउथ इंडियन फिल्म क्षणम का हिंदी रीमेक है. लेकिन बागी 2 के मेकर्स ने कहानी में थोड़ा बदलाव किया है.

PHOTO: गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के साथ स्विमिंग पूल में दिखे टाइगर श्रॉफ

सूत्रों का यह भी कहना है कि फिल्म में टाइगर अपनी गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के बच्चे को बचाते हुए दिखेंगे. टाइगर और दिशा की प्रेम कहानी कॉलेज में शुरू होगी. लेकिन उनकी शादी नहीं हो पाएगी. तभी एक्ट्रेस की किसी और से शादी होती है और जिससे उनका एक बच्चा होता है. कहानी में मोड़ तब आता है जब दिशा के पति की मौत हो जाती है और दिशा का मर्डर होता है. उनके बच्चे का किडनैप होता है. तब स्टोरी में टाइगर का एक्शन अवतार शुरू होता है और वह बच्चे को बचाने निकल पड़ते हैं.

Advertisement

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

बता दें, फिल्‍म बागी-2 साल 2016 की फिल्म बागी का सीक्वल हैं. इसमें टाइगर के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आयी थीं. इस बार फिल्म में टाइगर की रियल लाइफ लव दिशा को कास्ट किया गया है. बागी ने बॉक्स ऑफिस पर 77 करोड़ का कलेक्शन किया था.

डबल रोल की तैयारी में टाइगर, गर्लफ्रेंड दिशा भी होंगी साथ

बताया जाता है कि फिल्म में दिशा के रोल को करने के लिए श्रद्धा काफी उत्सुक थीं, लेकिन दिशा और टाइगर की रियल लाइफ कैमिस्ट्री को भुनाने के लिए मेकर्स ने श्रद्धा को नहीं लिया. फिल्म का निर्माण साजिद नाडियावाला के बैनर तले हो रहा हैं. पहली फिल्‍म का निर्देशन जहां शब्‍बीर खान ने किया था, वहीं इस बार निर्देशक अहमद खान कर रहे हैं. बागी-2 30 मार्च को रिलीज होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement