नवाजुद्दीन सिद्दीकी जब भी स्क्रीन पर आते हैं तो लोगों की आंखें स्क्रीन पर ठहर जाती है. इस राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने 15 साल के अपने करियर में कैमरे के सामने हो या पीछे कभी डांस नहीं किया. लेकिन जल्द ही नवाजुद्दीन अपनी अपकमिंग फिल्म 'मुन्ना माइकल' में टाइगर श्राफ के साथ ताल पर ताल मिलाते नजर आएंगे.
'फ्रीकी अली' में रोमांटिक रोल पाकर बेहद खुश हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी
बॉलीवुड के इस बेहतरीन 42 वर्षीय एक्टर ने बताया कि उन्होंने यह फिल्म इसलिए साइन की क्योंकि वो डांस करने से बहुत डरते हैं और इस डर से बाहर आना चाहते हैं. उन्होनें इसे एक चैलेंज की तरह लिया है. नवाजुद्दीन कहते हैं कि उन्होंने आज तक ना कभी ऑनस्क्रीन डांस किया और ना ही कभी रियल लाईफ में.
हाल में इस फिल्म के शूट की एक फोटो टविटर पर शेयर की गई जिसमें टाइगर और नवाजुद्दीन के डांस स्टेप कर रहे हैं.
.@Nawazuddin_S shows @iTIGERSHROFF some of his dance moves! RT if you can't wait to watch them together in #MunnaMichael! pic.twitter.com/kseIGvTOeL
— Rishtey Cineplex (@rishteycineplex) January 3, 2017
'मुन्ना माइकल' के लिए टाइगर श्रॉफ से नवाजुद्दीन सिद्दीकी सीख रहे हैं डांस के गुर
बहरहाल, मुन्ना माइकल को टाइगर श्रॅाफ का अपने आइडल माइकल जैक्शन के लिए ट्रिब्यूट माना जा रहा है. फिल्म में रॉनित रॉय भी अहम भूमिका में दिखेंगे. इसी के साथ शब्बीर खान की इस फिल्म से नीधी अग्रवाल डेब्यू करने जा रही हैं.