टाइगर श्राफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म मुन्ना माइकल 21 जुलाई को रिलीज हो चुकी है. फिल्म को मिलेजुले रिस्पॉन्स मिल रहे हैं और फिल्म थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ जुटाने में भी नाकाम रही.
सब्बीर खान के निर्देशन में बनी मुन्ना माइकल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को दर्शक पहली बार स्क्रीन पर डांस करते हुए देख रहे हैं. एक्शन और डांस जैसे बॉलीवुड मसालों से भरी इस फिल्म के बारे में लोगों का कहना है कि कहानी कमजोर है. खबरों में आ रही रिपोटर्स के मुताबिक ट्रेड पंडितों को फिल्म से 10 करोड़ की कमाई की उम्मीद थी लेकिन फिल्म ने पहले दिन 6.65 करोड़ रुपये मात्र की कमाई की.
मुन्ना माइकल का दूसरा गाना डिंग डॉन्ग रिलीज, दिखा टाइगर का बेहतरीन डांस
बता दें कि रिलीज के दिन मुन्ना माइकल को सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में ठीक-ठाक दर्शक मिले तो वहीं मल्टीप्लेक्स में सुबह के शो में 25-30 प्रतिशत दर्शक दिखे. देशभर के 3000 स्क्रीन पर मुन्ना माइकल को रिलीज किया गया है. ये फिल्म टाइगर के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म से निधि अग्रवाल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. अब देखना ये है कि इस फिल्म को वीकेंड में कितना फायदा मिल पाएगा.
टाइगर की फिल्म 'मुन्ना माइकल' के First song ने किया फैंस को क्रेजी