बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म बागी 3, 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. बागी सीरीज की ये तीसरी फिल्म है और बॉक्स ऑफिस पर इसे हिट कराने के लिए मेकर्स हर संभव कोशिश कर रहे हैं. मेकर्स ने फिल्म को बहुत व्यापक स्तर पर रिलीज किया है. टाइगर श्रॉफ की ये अब तक की सबसे बड़ी रिलीज है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की स्क्रीनिंग से जुड़े आंकड़े अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किए हैं. तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म को सिर्फ भारत में 4400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और जहां तक अन्य देशों की बात है तो विदेशों में भी इसे 1100 के आसपास स्क्रीन्स मिली हैं. फिल्म को कुल मिलाकर 5500 स्क्रीन्स दी गई हैं. टाइगर श्रॉफ की ये पहली फिल्म है जिसे इतनी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.
क्या है स्टार कास्ट?#Baaghi3 screen count...#India: 4400#Overseas: 1100
Worldwide total: 5500 screens
⭐ Biggest release of #TigerShroff.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 6, 2020
फिल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के अलावा रितेश देशमुख ने अहम किरदार निभाया है. श्रद्धा कपूर ने टाइगर की लव इंट्रेस्ट का रोल प्ले किया है वहीं रितेश ने टाइगर के भाई की भूमिका निभाई है. फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया था हालांकि इसे मिला जुला रिएक्शन ही मिला.
करीना कपूर खान ने किया इंस्टाग्राम डेब्यू? वायरल हुई ये तस्वीरें
कोरोना को लेकर वायरल हो रही ये पावरफुल शॉर्ट फिल्म, क्या आपने देखी?
कैसा रहा ट्रेलर पर रिएक्शन?
फिल्म के ट्रेलर पर लोगों का रिएक्शन मिलाजुला रहा है. बता दें कि फिल्म में एक्शन हद से ज्यादा है और शुरुआती कुछ सेकेंड्स को छोड़ दें तो पूरे ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ लड़ाई झगड़ा और जबरदस्त स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं. स्टंट वाकई कमाल के हैं लेकिन इनमें से कई चीजें ऐसी हैं जो देखते ही दर्शकों के जहन में आता है कि ये तो प्रैक्टिकली पॉसिबल ही नहीं है.