टाइगर श्रॉफ और कृति शैनन हीरोपंती से करियर शुरू करने जा रहे हैं, लेकिन हाल ही में कश्मीर में दोनों शूटिंग के दौरान घायल हो गए. ये फिल्म साजिद नाडियाडवाला की है.
टाइगर श्रॉफ और कृति शैनन जब कश्मीर में शूटिंग कर रहे थे उस समय वहां जबरदस्त बर्फबारी हो रही थी. डायरेक्टर शब्बीर खान रोमांटिक सीन शूट कर रहे थे. टाइगर और कृति को 10 फुट ऊंची जगह पर बैठना था, लेकिन शूटिंग के दौरान दोनों वहां से फिसल गए और बर्फ से ढकी जमीन पर गिर गए. दोनों मामूली रूप से चोटिल हो गए.
शब्बीर खान बताते हैं, 'बेशक यह काफी हिम्मत की बात है कि इस हादसे के बावजूद दोनों ने शूटिंग को आगे बढ़ाने का फैसला किया. उस दिन तापमान माइनस 9 डिग्री था और दोनों के कॉस्ट्यूम भी ठंड के मुताबिक नहीं थे. ऐसे में दर्द और भी ज्यादा था. लेकिन दोनों ने सबके मना करने के बावजूद शूटिंग जारी रखी.' जैकी श्रॉफ के बेचे टाइगर श्रॉफ की यह डेब्यू फिल्म 16 मई को रिलीज हो रही है.