scorecardresearch
 

वॉर की सक्सेस के बाद इस फिल्म की शूटिंग कर रहे टाइगर, शेयर की मिरर सेल्फी

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर अहमद खान की फिल्म बागी 3 की शूटिंग के लिए जा रहे थे. आज यानी 10 नवंबर को एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ

Advertisement

फिल्म वॉर सुपरहिट होने के बाद बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ सातवें आसमान पर हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. इस फिल्म में वह अपने आदर्श एक्टर ऋतिक रोशन के साथ नजर आए थे. हाल ही में टाइगर को बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए थे.

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर अहमद खान की फिल्म बागी 3 की शूटिंग के लिए जा रहे थे. आज यानी 10 नवंबर को एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. इस तस्वीर में टाइगर अपनी सुपरफिट बॉडी दिखा रहे हैं. मिरर सेल्फी को शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा 'बागी 3 का दूसरा दिन'. एक्टर ने अपना चेहरा डॉक इमोजी से ढका हुआ है. अहमद खान द्वारा निर्देश‍ित और साजिद नाड‍ियाडवाला के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म बागी 3 में टाइगर के अपो‍जिट श्रद्धा कपूर कास्ट की गई हैं.

Advertisement

tiger_shroff_111019072222.png

वॉर के गाने पर थिरके टाइगर श्रॉफ

फिल्म वॉर का गाना घुंघरू टूट गए म्यूजिक लवर्स की जुबान पर है. इस गाने में ऋतिक रोशन और वाणी कपूर नजर आए थे. अब टाइगर श्रॉफ ने घुंघरू टूट गए को नया फ्लेवर दिया है. टाइगर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, ये मेरे हीरो और उनकी हीरोइन के लिए है.

वॉर के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को देखें तो फिल्म ने शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस, अंधाधुन, 3 इडियट्स, प्रेम रतन धन पायो और दिलवाले को पीछे छोड़ दिया है. एक नवंबर तक फिल्म वॉर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 314 करोड़ था.

Advertisement
Advertisement