scorecardresearch
 

फिल्म वॉर के गाने पर थिरके टाइगर श्रॉफ, शेयर किया वीडियो

फिल्म वॉर का गाना घुंघरू टूट गए म्यूजिक लवर्स की जुबान पर है. इस गाने में ऋतिक रोशन और वाणी कपूर नजर आए थे. अब टाइगर श्रॉफ ने घुंघरू टूट गए को नया फ्लेवर दिया है.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर ने 300 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. इस लिहाज से फिल्म वॉर 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म के गाने भी चार्टबीट पर टॉप पर रहते हैं.

फिल्म वॉर का गाना घुंघरू टूट गए म्यूजिक लवर्स की जुबान पर है. इस गाने में ऋतिक रोशन और वाणी कपूर नजर आए थे. अब टाइगर श्रॉफ ने घुंघरू टूट गए को नया फ्लेवर दिया है. टाइगर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, ये मेरे हीरो और उनकी हीरोइन के लिए है.

View this post on Instagram

Khalid ka dream sequence 😜 this one's for my hero and his heroine @hrithikroshan @_vaanikapoor_ choreo - @piyush_bhagat 📹 @varunn_sharma @swainvikram

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

Advertisement

वॉर के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को देखें तो फिल्म ने शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस, अंधाधुन, 3 इडियट्स, प्रेम रतन धन पायो और दिलवाले को पीछे छोड़ दिया है. एक नवंबर तक फिल्म वॉर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 314 करोड़ था.

फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के अलावा फिल्म में वाणी कपूर भी हैं. फिल्म में ऋतिक और टाइगर की केमिस्ट्री लोगों को पसंद आई. स्टंट्स से लेकर डांस स्क‍िल्स तक हर सीन में दोनों ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी है.

Advertisement
Advertisement