scorecardresearch
 

हम्मा हम्मा पर टाइगर श्रॉफ ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने 1995 में रिलीज हुई फिल्म बॉम्बे के गाने हम्मा हम्मा' पर डांस किया है. डांस वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने 1995 में रिलीज हुई फिल्म बॉम्बे के गाने 'हुम्मा हुम्मा' पर डांस किया है. डांस वीडियो वायरल हो रहा है.  डांसर परेश शिरोकर ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अपने ट्रेनर के साथ जबरदस्त डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं. मणि रत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अरविंद स्वामी, मनीषा कोयराला, प्रकाश राज और टिनू आनंद ने अहम किरदार निभाए थे.

टाइगर श्रॉफ अक्सर ही अपने डांस और वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. इस डांस वीडियो में टाइगर ब्लैक बनयान और रेड लोअर व स्पोर्ट शूज में धांसू डांस करते दिख रहे हैं. टाइगर श्रॉफ ने फिल्म मुन्ना माइकल में एक ऐसे लड़के का किरदार किया था जो कि डांस का जबरदस्त हुनर रखता है और माइकल जैक्सन को अपना आइडल मानता है.

Advertisement

टाइगर की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म वॉर को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ ऋतिक रोशन भी लीड रोल में नजर आएंगे. दोनों ही कलाकार जबरदस्त एक्शन करने के लिए जाने जाते हैं और फिल्म में दोनों एक दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे. फिल्म का टीजर वीडियो रिलीज किया जा चुका है और इसे सोशल मीडिया पर दमदार रिएक्शन मिला था.

View this post on Instagram

Happy friendship day everyone !!!!!!! Popping routine on Hamma Hamma with my Fav Mr Shrofendruu❤️ @tigerjackieshroff Paji u killed it ❤️ 📷 @yashjain_14 #choreography #duet #fun #dance #popping

A post shared by Paresh Shirodkar (@pareshshirodkar) on

फिल्म इसी साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी और इसे यश राज बैनर्स के साथ बनाया जा रहा है. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और इसे तकरीन 100 करोड़ रुपये के बजट से बनाया जा रहा है. फिल्म के दमदार टीजर के बाद फैन्स को अब इसके ट्रेलर वीडियो का इंतजार है.

Advertisement
Advertisement