टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी 2 सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. बागी इस साल के फर्स्ट वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है. साथ ही ये टाइगर की पहली फिल्म है जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई.
बागी का कलेक्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. फिल्म ने अब तक 112.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. गुरुवार को फिल्म ने करीब 8 करोड़ की कमाई की.
#Baaghi2 has an EXTRAORDINARY Week 1... Emerges SECOND HIGHEST GROSSER of 2018 [so far]… Weekend 2 will shed light on its *approx* lifetime biz... Fri 25.10 cr, Sat 20.40 cr, Sun 27.60 cr, Mon 12.10 cr, Tue 10.60 cr, Wed 9.10 cr, Thu 7.95 cr. Total: ₹ 112.85 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 6, 2018
फिल्म ने ओपनिंग डे में 25.10 करोड़ रुपये, शनिवार को 20.40 करोड़ रुपये. रविवार को 27.60 करोड़ रुपये, सोमवार को 12.10 करोड़ रुपये, मंगलवार को 12.60 करोड़ रुपये, बुधवार को 9.10 करोड़ रुपये की कमाई की. गुरुवार को फिल्म ने 8 करोड़ कमाए.
फिल्म को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स पर टाइगर ने सबको शुक्रिया कहा है. उन्होंने कहा कि फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है. मुझे उम्मीद नहीं थी कि फिल्म इतना आसाधारण प्रदर्शन करेगी. बता दें कि बागी 2 टाइगर के करियर की सबसे सफल फिल्म साबित हुई है.
Baaghi 2 movie review: एक्शन बेहतरीन, चलेगा टाइगर का जादू?
फिल्म में लीड हीरोइन की भूमिका में दिशा पाटनी हैं. फिल्म के हिट होने के बाद टाइगर की दूसरी फिल्म की चर्चा भी शुरू हो गई है. खबर है कि करण जौहर के निर्देशन में बनने जा रही उनकी अगली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 इस साल नवंबर में रिलीज की जाएगी.