टाइगर श्रॉफ और उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी ने इस बार साथ में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया है. दोनों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं.
टाइगर और दिशा श्रीलंका में बीच साइट पर अपना नया साल मना रहे हैं. दिशा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे एक पुल पर दौड़ती नजर आ रही हैं. इसी तरह की बीच की एक तस्वीर टाइगर ने शेयर की. इसमें वे स्विमवियर में दिख रहे हैं. इससे पहले भी दिशा ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे बीच पर बिकिनी लुक में नजर आ रही हैं. दिशा ने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
Advertisement
टाइगर और दिशा ने अपने फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. इन तस्वीरों से साफ है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दिशा इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ 'बागी-2' की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल खत्म होने पर दिशा ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं. हाल ही में दिशा ने क्रिसमस पर अपनी खास तस्वीर शेयर की थी.
दिशा पटानी के साथ पूल में उतरे टाइगर श्रॉफ, वायरल हुई PHOTO
बॉलीवुड पार्टी, इवेंट और आउटिंग में अक्सर साथ नजर आने वाले टाइगर और दिशा की पिछले दिनों कुछ तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. टाइगर ने इंस्टाग्राम पर दिशा पटानी के साथ स्विमिंग पूल की कुछ तस्वीरें शेयर की. टाइगर ने इन्हें बागी 2 की रैप अप शूट की तस्वीरें बताया है. एक तरफ टाइगर इन फोटो में अपनी मसकुलर बॉडी दिखा रहे हैं तो एक तरफ दिशा की ब्लू बिकिनी पहने ब्यूटीफुल बैक से नजर नहीं हट रही.
बीच पर बिकिनी में पोज दे रही हैं दिशा, क्या टाइगर ने किया क्लिक?
टाइगर संग दिशा के लिव इन में रहने की खबरों ने तब तूल पकड़ा था जब दिशा ने बांद्रा में नया फ्लैट खरीदा. लेकिन दिशा संग टाइगर के लिव इन में रहने की खबरों को लेकर टाइगर श्रॉफ की मां आयशा ने DNA को दिए गए इंटरव्यू में इन खबरों को खंडन करते हुए कहा था कि टाइगर का इस तरह का कोई प्लान नहीं हैं. वह अपने परिवार के साथ ही रह रहे हैं.