पॉपुलर रिएलिटी शो नच बचिए का 9वां सीजन जल्द ही टीवी स्क्रीन पर दस्तक देने वाला है. इस शो में कौन सा टीवी कपल पार्टिसिपेट करेगा इसे लेकर मेकर्स की बातचीत चल रही है. चर्चा है कि शो पर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी बतौर जज नजर आ सकते हैं. हालांकि अभी तक इस बात को लेकर किसी ने भी कंफर्म नहीं किया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो नच बलिए के 9वें सीजन में शामिल होने के लिए 'शक्ति' फेम रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला को अप्रोच किया गया है. स्पॉटबॉय के अनुसार, दोनों ने इसके लिए अपनी हामी भी भर दी हैं. रुबीना और अभिनव छोटे बहू सीरियल में साथ में नजर आ चुके हैं.
बताया जा रहा है मैरिड कपल और लिव इन पार्टनर्स को ही नहीं बल्कि एक्स कपल्स को भी शो के लिए ऑफर किया गया है. 'चंद्रकांता: एक मायावी प्रेम गाथा' फेम मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह, जो पिछले साल अक्टूबर में एक-दूसरे अलग हो चुके हैं, उन्हें शो की पहली पसंद बताई जा रही थी. इसके अलावा उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा को भी ऑफर किया जा चुका है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले शो के जज के लिए शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, करीना कपूर से बातचीत की जा रही थी. ऐसी भी चर्चा थी कि कटरीना कैफ को अप्रोच किया गया है.
गौरतलब है टाइगर श्रॉफ की हालिया रिलीज फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 को मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस के मामले में फिल्म धीरे- धीरे आगे बढ़ रही है. इसके अलावा दिशा, सलमान खान स्टारर भारत फिल्म में नजर आएंगी. फिल्म 5 जून को रिलीज हो रही है.