scorecardresearch
 

टाइगर श्रॉफ ने किए माइकल जैक्सन के डांस मूव्स, वायरल हो रहा है वीडियो

टाइगर ने फिल्म मुन्ना माइकल में कमाल का डांस किया था और अब उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह माइकल जैक्सन जैसे मूव्स करते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ के डांस और एक्शन के करोड़ों दीवाने हैं. टाइगर ने अपनी अब तक की फिल्मों से ये साबित किया है कि डांस और एक्शन के मामले में उनका हाथ पकड़ पाना मुश्किल है. फिल्म मुन्ना माइकल में टाइगर श्रॉफ ने एक ऐसे लड़के की भूमिका निभाई थी जो कि माइकल जैक्सन का फैन है और उनकी तरह डांस के दम पर मशहूर होना चाहता है.

टाइगर ने इस फिल्म में कमाल का डांस किया था और अब उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह माइकल जैक्सन जैसे मूव्स करते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल ये एक कोलाज वीडियो है जिसमें एक तरफ टाइगर श्रॉफ डांस कर रहे हैं और दूसरी तरफ माइकल जैक्सन के डांस की क्लिप को जोड़ा गया है.

वीडियो देखकर हर कोई हैरान हो रहा है क्योंकि टाइगर श्रॉफ माइकल जैक्सन के मूव्स को हूबहू कॉपी कर रहे हैं. टाइगर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "हम सब जो माइकल जैक्सन बनना चाहते हैं वो कुछ ऐसा करते हैं." टाइगर श्रॉफ इस वीडियो में मून वॉक समेत माइकल जैक्सन के सभी डांस मूव्स बड़ी सफाई से कॉपी करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Us MJ wannabes be like😜🚶🏻‍♀🚶🏻‍♀ . . #moonwalkingintotheweekend #throwback #mytributetotheking #mj

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

बागी 3 होगी टाइगर की अगली फिल्म-

वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ की पिछली फिल्म वॉर थी जिसमें वह ऋतिक रोशन के साथ नजर आए थे. ये एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही. इसके बाद अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म बागी 3 पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन एक बार फिर से अहमद खान कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement