scorecardresearch
 

टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी-2 का FIRST LOOK लीक, फोटो VIRAL

टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी-2 का FIRST LOOK लीक, फोटो VIRAL

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ

Advertisement

टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म बागी-2 की शूटिंग में बिजी हैं. अब फिल्म से टाइगर का लुक लीक हुआ है. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फोटो को देखकर लगता है कि वह एक्शन सीन की शूटिंग कर कर रहे हैं.

टाइगर की लीक हुई तस्वीर में उनके शरीर पर खून लगा हुआ है. उनका यह इंटेंस लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वह इस फिल्म में भी दमदार एक्शन करते दिखेंगे. अपने रोल के लिए टाइगर ने काफी मेहनत की है. वे आए दिन जिम में वर्कआउट करते नजर आते हैं और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. उन्होंने इस फिल्म के लिए 5 किलो वजन बढ़ाया है.

#tigershroff FIRST LOOK FROM #baaghi2 REVEALED: #MumbaiMirror recently got a glimpse of @tigerjackieshroff look as he was walking from his vanity van to the set to shoot an intense maar dhaad sequence. He was almost unrecognisable with his bulging biceps and military cut, his chin darkened by a stubble, the shadow of a moustache over his lips and his tee stained with blood. A source from the set informed that action choreographers from around the world have been flown down to design the stunts. @dishapatani @khan_ahmedasas @teamtigershroff @nadiadwalagrandson @wardakhannadiadwala #ahmedkhan #dishapatani #sajidnadiadwala

Advertisement

A post shared by Tiger Shroff World Team™ (@tigershroffworldteam) on

बता दें, फिल्‍म बागी-2 साल 2016 की फिल्म बागी का सीक्वल हैं. इसमें टाइगर के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आयी थीं. इस बार फिल्म में टाइगर की रियल लाइफ लव दिशा को कास्ट किया गया है. बागी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. बताया जाता है कि फिल्म में दिशा के रोल को करने के लिए श्रद्धा काफी उत्सुक थीं, लेकिन दिशा और टाइगर की रियल लाइफ कैमिस्ट्री को भुनाने के लिए मेकर्स ने श्रद्धा को नहीं लिया.

PHOTO: गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के साथ स्विमिंग पूल में दिखे टाइगर श्रॉफ

फिल्म का निर्माण साजिद नाडियावाला के बैनर तले हो रहा हैं. पहली फिल्‍म का निर्देशन जहां शब्‍बीर खान ने किया था, वहीं इस बार निर्देशक अहमद खान करेंगे. कहा जा रहा है कि फिल्म में टाइगर डबल रोल में दिखाई देंगे. इस फिल्म के लिए टाइगर ने सिर तक मुंडवा दिया है. वह फिल्म में दो लुक में नजर आएंगे. बागी-2  अगले साल 27 अप्रैल को रिलीज होगी.

इससे पहले टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी एक वीडियो सॉन्‍ग में साथ नजर आ चुके हैं. अक्सर टाइगर और दिशा को एक-दूसरे के साथ स्पॉट किए जाता है. हालांकि दोनों ने अपने रिलेशन को कभी स्वीकारा नहीं है और अपने रिश्ते को महज दोस्ती बताया है.

Advertisement

डबल रोल की तैयारी में टाइगर, गर्लफ्रेंड दिशा भी होंगी साथ

टाइगर श्रॉफ की पिछली फिल्म मुन्ना माइकल आई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. वहीं दिशा पटानी इस साल कुंग फू योगा में जैकी चैन के साथ नजर आई थीं.

Advertisement
Advertisement