सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'भारत' का नया पोस्टर मंगलवार को रिलीज हुआ. पोस्टर में सलमान खान काफी यंग लुक में दिख रहे हैं. इसी पोस्टर में नजर आ रही हैं दिशा पाटनी भी. दिशा पाटनी के बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने जब इस पोस्टर को देखा तो वे तारीफ किए बिना रह नहीं पाए. टाइगर ने पोस्टर की तारीफ की.
टाइगर ने लिखा, "Woohooo... Congratsss". अपने कमेंट के आगे टाइगर ने कई सारे दिल वाले इमोजी भी बनाए हैं. पोस्टर में दिशा सर्कस गर्ल के लुक में नजर आ रही हैं. पिछले काफी वक्त से दिशा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ट्रेनिंग के वीडियो अपलोड कर रही हैं. खबरों की मानें तो फिल्म में दिशा सलमान खान के पहले लव इंस्ट्रेस्ट का रोल प्ले करेंगी.
View this post on Instagram
Advertisement
दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ पिछले काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों कई पार्टीज और रेस्त्रां में साथ नजर आ जाते हैं. टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में वह खुद तो कुछ नहीं बोलते हैं, लेकिन जब उनके पिता जैकी श्रॉफ से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं अपने बेटे के रिलेशनशिप को डील नहीं करता, मैं तो खाली ढील दे देता हूं."
View this post on Instagram
जैकी श्रॉफ ने कहा था, "टाइगर 25 साल तक सिंगल रहा है. अभी उसके पास एक है तो उसे रहने दो ना. उसे एक गर्लफ्रेंड मिली है और मैं इस बारे में बहुत खुश हूं."
जैकी ने यह भी कहा था, "लेकिन मैंने एक टिचकी दिया है उसको. उसे जिंदगी का मतलब पता है और एक सोशल फ्रेमवर्क में इसे कैसे जिया जाता है. वह जानता है कि उसे शालीनता की लाइन क्रॉस नहीं करनी है और वह कभी नहीं करता है."