बॉलीवुड के एक्टर्स की डेटिंग लाइफ में फैंस को खास दिलचस्पी रहती है. बहुत बार एक्टर के नाम उनके को-स्टार्स के साथ जोड़े जाते हैं. ऐसे ही एक्टर हैं टाइगर श्रॉफ, जिनका नाम लम्बे समय से एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ जोड़ा जा रहा है. इन दोनों के रिश्ते को लेकर समय-समय पर खबरें आती रहती हैं. दोनों को लगभग हर हफ्ते साथ में समय बिताते और डिनर या लंच करने जाते देखा जाता है. हालांकि दोनों ने हमेशा ही अपनी डेटिंग की खबर को खारिज किया है और एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया है.
शनिवार को टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ एक Q&A सेशन रखा, जिसमें लोग उनसे जो मन चाहे पूछ सकते थे. बहुत से फैंस ने टाइगर और ऋतिक की आने वाली फिल्म वॉर के बारे में सवाल किए तो वहीं कई ने दिशा पाटनी के बारे में उनसे पूछा. एक फैन ने टाइगर से सवाल किया, 'क्या आप दिशा को डेट कर रहे हैं?' इसपर टाइगर ने जवाब देते हुए लिखा, 'मेरी औकात नहीं है भाई.'
इस जवाब को पढ़कर टाइगर श्रॉफ के फैंस की हंसी जरूर छूट गई होगी. पिंकविला को कुछ समय पहले दिए इंटरव्यू में दिशा पाटनी ने कहा था कि वो लंबे समय से टाइगर को इम्प्रेस करने की कोशिश कर रही हैं. दिशा ने कहा, 'वो बहुत स्लो है. किसी को तो बात करनी पड़ेगी. वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन मैं चाहती हूं कि बात दोस्ती से थोड़ी आगे बढ़े. मैं उन्हें इम्प्रेस करने की पूरी कोशिश कर रही हूं लेकिन वो मान ही नहीं रहे.'
बता दें कि भले ही टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी साथ में लंच और डिनर के लिए जाते हैं, लेकिन ऐसा कम ही होता है कि दोनों पापाराजी के लिए साथ में पोज करें. फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो दिशा पाटनी, डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म मलंग में आदित्य रॉय कपूर संग काम कर रही हैं. वहीं टाइगर श्रॉफ, ऋतिक रोशन और वाणी कपूर संग फिल्म वॉर में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.