फिल्म ‘हीरोपंती’ से अपना करियर शुरू कर रहे टाइगर श्रॉफ और उनकी फिल्म से जुड़ा कोई न कोई दिलचस्प किस्सा सामने आ ही जाता है. अब उन्होंने वही कारनामा किया है जो कुछ दिन पहले सलमान खान ने किया था. टाइगर ने फिल्म में 260 फुट ऊंची इमारत से छलांग लगाई है. यह सीन मुंबई के बाहरी इलाके में शूट किया गया है.
फिल्म के डायरेक्टर शब्बीर खान बताते हैं, ‘यह बहुत ही खतरनाक था क्योंकि टाइगर को पहले संकरी पट्टी पर दौड़ना था और फिर इमारत की 20वीं मंजिल से छलांग लगानी थी. कोई मामूली गलती भी जानलेवा साबित हो सकती थी. लेकिन टाइगर हमेशा अपने स्टंट खुद करने पर जोर देते हैं. वे बिना किसी मदद के अपने स्टंट खुद करते हैं.’ फिल्म 23 मई को रिलीज हो रही है, ऐसे में दिलचस्प नजारे देखने की उम्मीद की जा सकती है.