बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में आई फिल्म हीरोपंती से की थी. महज 5 साल में उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान और वो मुकाम हासिल कर लिया है जिसके लिए किसी भी न्यूकमर को काफी मेहनत करनी पड़ती है. ज्यादातर एक्शन फिल्में करने वाले टाइगर श्रॉफ की फैन फॉलोइंग करोड़ों में है.
इन करोड़ों फैन्स में से कुछ फैन्स ऐसे होते हैं जो काफी स्पेशल होते हैं. हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने अपनी ऐसी ही एक फैन का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो एक छोटी सी बच्ची का है जो उनकी फिल्म वॉर का गाना जय जय शिव शंकर गुनगुना रही है. वीडियो में बच्ची कहती है, "I Love You Tiger Shroff. मेरे पास आ जाओ."
छोटी सी बच्ची का ये वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए उसकी मां ने लिखा, "टाइगर श्रॉफ तुम्हारी सबसे बड़ी फैन... वो मेरी बेटी हीवा है. वह 5 साल की है और हम दोनों अमेरिका में रहते हैं. वो तुमसे बहुत प्यार करती है." इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा और पसंद किया है और कमाल की बात ये है कि खुद टाइगर श्रॉफ ने इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए इसका जवाब दिया है.Hahah this is the best video ever pls give her all my love and and a big hug! Hope to see u soon❤️🤗 https://t.co/2WOJidA6JB
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) December 14, 2019
ऐसा था टाइगर का रिएक्शन
टाइगर श्रॉफ ने लिखा, "हाहाहाहा ये अब तक का सबसे अच्छा वीडियो है. प्लीज उसे मेरा सारा प्यार दो और एक प्यारी सी हग भी. उम्मीद है तुमसे जल्द मिलूंगा." टाइगर श्रॉफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म वॉर में नजर आए थे. वॉर में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस थ्रिलर वाली इस फिल्म के बाद टाइगर अब जल्द ही बागी 3 में नजर आएंगे.