scorecardresearch
 

टाइगर श्रॉफ की मां आएशा ने शेयर की ये खास तस्वीर, दिशा पटानी ने किया लाइक

आएशा श्रॉफ अक्सर टाइगर श्रॉफ की थ्रोबैक इमेज शेयर करती रहती हैं. अब जो तस्वीर आएशा श्रॉफ ने शेयर की हैं, उससे टाइगर की करीबी दोस्त दिशा पटानी भी इंप्रेस हो गई हैं.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी अगली फिल्म बागी 3 को लेकर चर्चा में हैं. टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 3 में श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद टाइगर श्रॉफ अपनी पर्सनल लाइफ का भी पूरा ध्यान रखते हैं. उनके इस बात की पुष्टि तस्वीरें देखकर भी होती है. टाइगर के अलावा उनकी मां आएशा श्रॉफ भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं.

आएशा श्रॉफ अक्सर टाइगर श्रॉफ की थ्रोबैक इमेज शेयर करती रहती हैं. अब जो तस्वीर आएशा श्रॉफ ने शेयर की हैं, उससे टाइगर की करीबी दोस्त दिशा पटानी भी इंप्रेस हो गई हैं. आएशा श्रॉफ द्वारा शेयर की गई तस्वीर में टाइगर और वह (आएशा) ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रहे हैं. यहां आएशा, टाइगर के गाल पर किस कर रहे हैं. तस्वीर से ही मां-बेटे की बॉन्डिंग साफ नजर आती है. इस तस्वीर को उनकी करीबी दोस्त दिशा पटानी भी लाइक करने से नहीं रोक पाई हैं. आएशा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हमेशा मेरा छोटा बच्चा रहेगा."

Advertisement

View this post on Instagram

Will always be my lil baby❤❤❤❤❤ @tigerjackieshroff

A post shared by Ayesha Shroff (@ayeshashroff) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ फिल्म बागी 3 की शूटिंग कर रहे हैं. बागी 3 अहमद खान बना रहे हैं और इसमें रितेश देशमुख, अंकिता लोखंडे, आशुतोष राणा और सतीश कौशिक नजर आ रहे हैं. बागी 3 के अलावा दिशा पाटनी बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के साथ फिल्म मलंग में नजर आएंगी. मलंग में आदित्य रॉयल कपूर और कुणा खेमू भी नजर आएंगे. मलंग फरवरी 2020 में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement